अंकित श्वेताभ: हर कोई चाहता हैं कि वो दूसरों को अट्रैक्ट करें. खासतौर से लड़के एक अट्रैक्टिव पर्सनालिटी (attractive personalities of boys) पाना चाहते हैं. ऐसे में वो कई तरह की चीजों को ट्राई करते हैं. खासकर उन्हें लगता हैं कि अगर वो जीम जाएंगे और बॉडी बनाएंगे तो लड़कियां उनसे इंप्रेस होंगी. जबकि ऐसा कुछ नहीं है. अगर आपको एक अट्रैक्टिव पर्सनालिटी चाहिए तो आपको अपनी डेली की आदतों पर ध्यान देना जरूरी है. आइए आपको ऐसे ही कुछ खास मॉर्निंग रूटीन हैबिट्स (Special Morning Routine Habits) बताते हैं.
अट्रैक्टिव पर्सनालिटी के लिए अपनाएं ये आदतें | Good habits for attractive personality
दांतों का रखें खास ध्यानकिसी से भी मिलकर या बात करते समय सबसे पहले उसे हमारे दांत ही नजर आते हैं. इसलिए इनपर खास ध्यान देना बहुत जरूरी है. रोज सुबह अपने दांतों को साफ करें और खाने के बाद भी ब्रश करने की आदत डालें.
क्लींजिंगखुद को साफ और अच्छा दिखाने के लिए सिर्फ नहाना ही काफी नहीं है. बल्कि इसके लिए समय-समय पर अपनी बॉडी को क्लिनज करना भी जरूरी है. इससे त्वचा पर जमी सारी गंदगी, पॉल्यूशन, धूल गायब हो जाएगी.
मॉइस्चराइजिंगस्किन केयर रूटीन को फॉलो करना जितना महिलाओं के लिए जरूरी हैं उतना ही पुरुषों के लिए भी है. ठंड में अपनी स्किन को सही पोषण और शाइन देने के लिए नियमित रूप से मॉइस्चराइज करें.
शेविंग करने से पहले आपको अपने चेहरे को एक्सफोलिएट जरूर करना चाहिए. इसके लिए आप स्क्रब की मदद से सकते हैं. ये इन ग्रोन हेयर को हटाने में और डेड स्किन सेल्स को निकालने में मदद करता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं