Desi Ghee For Skin In Winter : सर्दियां आते ही चेहरा (skin care) रूखा और बेजान दिखने लगता है. ठंडी और शुष्क हवाएं चेहरे की नमी छीन लेती हैं, जिससे चमक गायब हो जाती है. ऐसे में अक्सर लोग स्किन (dry skin) को टाइट और ग्लोइंग बनाने के लिए नारियल तेल स्किन केयर में शामिल करते हैं. यूं तो नारियल तेल बाकी महंगे प्रोडक्ट्स की अपेक्षा चेहरे पर निखार और नूर लाने के लिए काफी कारगर है, लेकिन इसके अलावा एक और चीज है जिसे लगाने पर आपका स्किन चमक सकता है, वो है देसी घी. यह आपके फेस पर कैसे काम करता है और इसे कैसे अप्लाई करना है आगे आर्टिकल में आपको बताया जा रहा है..
चेहरे पर घी लगाने के फायदे
आयुर्वेद ने हमेशा से घी के औषधीय गुणों की तारीफ की है. घी लगभग हर भारतीय रसोई में आपको मिल जाएगी. चाहे खाने में कुछ पौष्टिक तत्व शामिल करना हो या चेहरे को चमकाना हो यह देसी चीज आपकी पूरी मदद करता है. ऐसे में आइए जानते हैं घी आपकी स्किन को क्या फायदा पहुंचा सकती है...
देसी घी की मदद से कम होगी स्किन की ड्राइनेस - Desi ghee is good for dry skin
नारियल तेल के साथ-साथ आप चेहरे पर देसी घी भी लगा सकते हैं. इस देसी नुस्खे से न केवल आपकी स्किन मुलायम होगी बल्कि इससे आपकी स्किन को भरपूर पोषण भी मिलेगा. सर्दियों में कम नमी के चलते त्वचा रूखी होने लगती है. इस पर दाग धब्बे और झाइयां भी दिखने लगती है. आंखों के नीचे काले घेरे चेहरे को बुरा बना देते हैं. ऐसे में नियमित रूप से देसी घी लगाकर चेहरे की स्किन की इन दिक्कतों से छुटकारा पा सकते हैं. दरअसल, देसी घी एक शानदार मॉइस्चराइजर का काम करता है. इससे आपके चेहरे की स्किन मॉस्चराइज होगी और उसकी ड्राइनेस खत्म हो जाएगी. इससे फेस पर झुर्रियां दिखनी बंद हो जाएंगी. दरअसल, देसी घी में ढेर सारे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो चेहरे की नमी बनाए रखते हैं और उसे पर्याप्त पोषण भी देते हैं.
चेहरे की रंगत निखार देगा देसी घी - Skin will glow with desi ghee
देसी घी के नियमित प्रयोग से न केवल चेहरे की ड्राइनेस कम होती है बल्कि चेहरा स्मूथ और कोमल बना रहता है. इसे लगाने पर धीरे-धीरे आपकी स्किन की रंगत भी निखरने लगती है और चेहरा खिल उठता है. फेस की स्किन के साथ-साथ फटे हुए होंठों के लिए भी देसी घी कारगर है. अगर सर्दियों में आपके होंठ फट रहे हैं, तो रात को सोने से पहले देसी घी को लगाकर लिप्स पर लगाकर सो जाएं. धीरे-धीरे होंठ नर्म और मुलायम दिखेंगे और फटने बंद हो जाएंगे.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं