बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) हमारे बीच नहीं रहे. तबीयत बिगड़ने के बाद बुधवार को उन्हें एच. एन. रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज सुबह उनका निधन हो गया. इस दुखद खबर से न सिर्फ उनका परिवार और बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमे में है बल्कि पूरे देश में शोक की लहर है. सबकी आंखे अपने पंसदीदीदा कलाकार के जाने के बाद से नम हैं. हर कोई उन्हें अपने-अपने तरीके से याद कर रहा है. सोशल मीडिया पर भी लोग ऋषि कपूर को भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं. कोई उनके पुराने वीडियो शेयर कर रहा है तो कोई उनकी फोटोज़ के जरिए उन्हें याद करने की कोशिश कर रहा है. इस बीच TikTok पर ऋषि कपूर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
टिकटॉक पर वायरल हो रहे इस पुराने वीडियो में ऋषि कपूर बाल्कनी में खड़े होकर थाली बजा रहे हैं. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने कोरोनावायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ के लिए बाल्कनी में खड़े होकर पांच मिनट तक ताली या थाली बजाने की अपील की थी. करोड़ों भारतवासियों की तरह ऋषि कपूर ने भी कोरोना वॉरियर्स को सम्मान देने के लिए अपनी बाल्कनी में आकर पूरे जोश के साथ थाली बजाई थी.
टिकटॉक पर अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 6 करोड़ 90 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, इस वीडियो को 63 लाख हार्ट भी मिले हैं. यही नहीं यूजर्स ने अपने प्यारे अभिनेता को याद करते हुए हजारों कॉमेंट भी किए हैं.
देखें वीडियो
@priyasah709 ##india tik tok
original sound - user681803099
बहरहाल, यह कड़वा सच है कि ऋषि कपूर अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपनी अदायगी और बेबाकी के जरिए वो अमिट छाप छोड़ गए हैं. अपनी फिल्मों के जरिए वो हमेशा हमारे बीच जिंदा रहेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं