विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2024

वैलंटाइंस डे पर जानें कितना मैच्योर है आपका लवर, ये चीजें उसे बनाती हैं परफेक्ट पर्सन

Childish behavior in relationships : रिश्तों में कई बार ऐसे हालात आते हैं जब यह लगता है कि पार्टनर बचकानी हरकत कर रहा है, ऐसे में अगर आप मैच्‍योरिटी ना दिखाएं तो रिश्‍ता टूट तक सकता है.

वैलंटाइंस डे पर जानें कितना मैच्योर है आपका लवर, ये चीजें उसे बनाती हैं परफेक्ट पर्सन
immature boyfriend signs : बात बात पर गुस्‍सा करते हैं या रोने लगते हैं.

MIstakes that should be avoided In relationship: नेचर ने इंसान को कुछ ऐसा बनाया है कि जब वो छोटा होता है तो वो दूसरों की फिक्र नहीं करता. लेकिन जैसे जैसे वो बड़ा होता जाता है, अपने आसपास के लोगों की परवाह करना सीख जाता है. हालांकि कई बार बच्‍चे बड़े होकर भी बचकाना हरकत करना नहीं छोड़ते जिसे इमोशनल इंमेच्‍योरिटी कहा जाता है. दरअसल, दोस्‍ती और मौज मस्‍ती की उम्र में अगर उसे मानसिक रूप से तैयार हुए बिना किसी रिश्‍ते में बांध दिया जाए तो उसमें इंमेच्‍योरिटी नजर आती है और इसका असर आपसी  रिश्‍ते में नजर आने लगता है. इन बचकानी हरकतों से रिश्‍ते में दूरियां भी आ सकती हैं. ऐसे में हम बता रहे हैं कि रिश्‍ते को मजबूत बनाए रखने के लिए रिलेशनशिप को लेकर किन गलतियों से बचना जरूरी होता है.

Latest and Breaking News on NDTV

रिश्‍ते में किन गलतियों को करने से बचें (mistakes that should be avoided In relationship)

जिम्‍मेदारियों से बचना

अगर आप रिश्‍ते के प्रति जिम्‍मेदार नहीं हैं और दूसरों से ही हर वक्‍त जिम्‍मेदारी निभाने की उम्‍मीद रखते हैं तो यह आपके रिश्‍ते को प्रभावित कर सकता है.

भावनाओं में बहना

अगर आप अपनी भावनाओं पर कंट्रोल नहीं रख पा रहे और बात बात पर गुस्‍सा करते हैं या रोने लगते हैं तो यह आपके रिश्‍ते में दूरियां ला सकता है.

गहराई से ना सोचना

अगर आप चीजों को सतही तरीके से देख रहे हैं और बिना किसी बात के गहराई में गए निर्णय ले रहे हैं तो यह आपके रिश्‍ते के लिए परेशानी बन सकता है.

Latest and Breaking News on NDTV

बात बात पर रूठना

अगर आप आपस में कुछ भी समझौता नहीं करना चाहते हैं और थोड़ी थोड़ी बातों पर ही रूठ कर बात करना बंद कर देते हैं तो ऐसा करने से बचें.

डिफेंसिफ होना

अगर आप अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी डिफेंसिव हैं और हर वक्‍त रिश्‍ते में दूरी आने का डर बना रहता है या रिश्‍ता टूटने का डर बना रहता है तो यह भी कई बार रिलेशनशिप के लिए मुसीबत बन सकता है.

पहले अपना सोचना

अगर आप सिर्फ अपना सोचते हैं, अपना फायदा देखते हैं या पार्टनर से बिना डिस्‍कस किए किसी भी डिसीजन को खुद से ले लेते हैं तो यह आपके रिश्‍ते में दरार ला सकता है.अगर आप इन गलतियों को करने से बचें तो बड़ी आसानी से अपने रिश्‍ते को मजबूत बना सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com