Relationship tips : पति-पत्नी का (relationship advice for husband wife) रिश्ता ऐसा होता है, जिसको प्यार और विश्वास से सींचा जाता है. इसको मजबूत बनाए रखने और पूरे जीवन साथ रहने के लिए एक दूसरे को समझना और सम्मान करना बहुत जरूरी है. लेकिन आजकल रिश्ते में पेशेंस की कमी होने के कारण रिलेशन बहुत जल्दी खराब हो रहे हैं. तलाक और सेपरेशन (reason of separation in relationship) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब बहुत कम ऐसे रिश्ते बचे हैं जिससे आने वाली पीढ़ी प्रेरण ले सके. ऐसे में हम आपको यहां पर मोटिवेशनल स्पिकर और राइटर सुधा मूर्ति के बताए गए रिलेशन टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप रिश्तों में अपना लेते हैं तो रिलेशन बहुत खूबसूरती से आगे बढ़ेगा. सदगुरु के बताए ये टिप्स बढ़े ब्लड शुगर को करेंगे कंट्रोल, डायबिटीज मरीज आज ही से कर लें फॉलो
सुधा मूर्ति के रिलेशनशिप टिप्स
- आजकल शादियां सिर्फ पैसे और जरूरत के आधार पर हो रही हैं, जिसके कारण रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पा रहा है. यह भी एक बड़ी वजह है रिश्ते में कड़वाहट पैदा होने की. इसलिए पैसे और प्यार का बैलेंस होना जरूरी है.
- किसी भी रिश्ते का आधार प्रेम होना चाहिए, तभी रिलेशन अच्छा चलता है. प्यार रिश्ते में रहेगा तो आप जीवन की हर मुश्किल आसानी से पार कर लेंगे. इसके लिए पैसा कम ज्यादा मायने नहीं रखता है.
- वहीं जीवनसाथी का एक दूसरे के प्रति सम्मान होना बहुत जरूरी है. अच्छा बुरा समय आता जाता रहता है इसका मतलब यह नहीं है कि आप एक दूसरे को अपमानित करना शुरू कर दें गुस्से और खीज में.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं