विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2018

रॉ या रेगुलर? आपकी सेहत के लिए कौन-सा शहद है बेहतर, जानें यहां

क्यों कुछ लोग रॉ और कुछ रेगुलर शहद का इस्तेमाल करते हैं. यहां जानें क्या है दोनों में फर्क और कौन-सा शहद है सेहत के लिए फायदेमंद.

रॉ या रेगुलर? आपकी सेहत के लिए कौन-सा शहद है बेहतर, जानें यहां
रॉ और रेगलुर शहद में कौन-सा है बेहतर?
नई दिल्ली: शहद चीनी के मुकाबले ज़्यादा फायदेमंद होता है. इसी वजह से डॉक्टर हमें चीनी की जगह शहद खाने की सलाह देते हैं. डाइट चार्ट फॉलो करने वाले लोग या फिर वजन कम करने वाले लोग गर्म पानी के साथ शहद खाते हैं. इसके लिए बाज़ार के डब्बों में आने वाले रेगुलर हनी का इस्तेमाल करते हैं. वहीं, कुछ लोग रॉ हनी का भी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आपको मालूम है इन दोनों में क्या फर्क है? क्यों कुछ लोग रॉ और कुछ रेगुलर शहद का इस्तेमाल करते हैं. यहां जानें क्या है दोनों में फर्क और कौन-सा शहद है सेहत के लिए फायदेमंद. 

हिचकी की समस्या से चाहिए निजात तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे​

रॉ हनी
सीधा मधुमक्खी के छत्ते से निकले शहद को रॉ हनी कहा जाता है. इसे सिर्फ छत्ते से निकालने के बाद नायलॉन के कपड़े में छानकर खाने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है. छानने से इसमें से सारी गैर-जरूरी चीज़ें जैसे बीवैक्स और मरी हुई मधुमक्खियां निकल जाती हैं. इसके अलावा इसे किसी भी फिल्टर से नहीं गुज़ारा जाता. इसीलिए यह सबसे शुद्ध माना जाता है. 
इन 4 लोगों के लिए जहर है अदरक, ना खाएं तो ही बेहतर​
raw honey

रेगुलर हनी
वहीं, रेगुलर शहद को बहुत सारे मशीनी प्रोसेस से गुज़ारा जाता है. इसे कई बार फिल्टर किया जाता है इसे गर्म कर इसमें से यीस्ट निकालकर शहद की उम्र बढ़ाई जाती है. ताकि यह लंबे समय तक इस्तेमाल में लाया जा सके. वहीं, कई खराब और सस्ते ब्रैंड इसमें चीनी मिला देते है. चीनी की वजह से इसमें शहद के गुण कम हो जाते हैं.
अलसी के बीज खाने के ये हैं 6 बड़े नुकसान 
honey

कौन-सा है ज्यादा हेल्दी?
दोनों में से रॉ हनी में ज़्यादा पोषक तत्व मौजूद होते हैं. इसमें 22 तरह के अमीनो एसिड और 31 अलग तरह के मिनरल्स और विटामिन्स पाए जाते हें. इसके साथ ही इसमें 30 तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स भी मौजूद होते हैं. जिस वजह से यह दिल सबंधी बीमारियों और कैंसर के खतरे से शरीर की रक्षा करता है. वहीं, रेगुलर शहद के फिल्टर प्रोसेस की वजह से कई पोषक तत्व मर जाते हैं.  

कई अध्ययनों से पता चला है कि रॉ हनी में रेगुलर शहद के मुकाबले 4.3 गुना ज़्यादा एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं. वहीं, चीनी मिला रेगुलर शहद सेहत के लिए अच्छा नहीं होता. 

तो अगर, आप चीनी को छोड़कर हेल्दी लाइफ फॉलो करना चाहते हैं तो रॉ हनी चुनें. वहीं, अगर आपको इससे कुछ एलर्जी हो तो डॉक्टर की सलाह के बाद ही अपने लिए सही शहद चुनें. 

देखें वीडियो - दूषित शहद बेच रही हैं कंपनियां​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया शरीर के किस हिस्से के बालों को किस तरह हटाना चाहिए, यहां जानिए सही तरीका
रॉ या रेगुलर? आपकी सेहत के लिए कौन-सा शहद है बेहतर, जानें यहां
स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन से जम गया है डैंड्रफ तो यह तरीका आएगा काम, सिर की हो जाएगी अच्छी सफाई
Next Article
स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन से जम गया है डैंड्रफ तो यह तरीका आएगा काम, सिर की हो जाएगी अच्छी सफाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com