विज्ञापन
This Article is From May 13, 2020

राणा दग्‍गूबाती ने इस लड़की के साथ किया अपने रिश्ते का खुलासा, जानिए कौन हैं उनकी लेडी लव

''बाहुबली'' में राणा दग्‍गूबाती की को स्टार तमन्ना भाटिया, श्रुति हसन, समंथा प्रभु, कियारा आडवाणी, कृति खरबंदा, पुल्कित सम्राट और रीया कपूर तक कई स्टार्स ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कमेंट्स किए.

राणा दग्‍गूबाती ने इस लड़की के साथ किया अपने रिश्ते का खुलासा, जानिए कौन हैं उनकी लेडी लव
राणा दग्गूबाती ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए अपने रिश्ते का खुलासा किया है.
नई दिल्ली:

फिल्म ''बाहुबली'' में भल्लाल देव का किरदार निभाने वाले एक्टर राणा दग्‍गूबाती ने हाल ही में अपने रिलेशनशिप के बारे में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. दरअसल, उन्होंने अपनी इस पोस्ट के जरिए बताया कि वह मिहीका बजाज के साथ रिलेशनशिप में है. दरअसल, मिहीका हैदराबाद के एक प्रमुख कारोबारी परिवार से हैं और खुद एक आंत्रप्रेन्योर हैं. 

दरअसल, राणा दग्‍गूबाती ने मंगलवार शाम को अपने इंस्टाग्राम पर मिहीका के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'और उसने हां बोल दिया.' राणा के पोस्ट शेयर किए जाने के बाद से ही उनके दोस्त और परिवार के लोग उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कमेंट्स कर रहे हैं. एक घंटे में ही उनकी इस पोस्ट पर 3,000 से अधिक लोगों ने कमेंट्स किए. 

''बाहुबली'' में राणा दग्‍गूबाती की को स्टार तमन्ना भाटिया, श्रुति हसन, समंथा प्रभु, कियारा आडवाणी, कृति खरबंदा, पुल्कित सम्राट और रीया कपूर तक कई स्टार्स ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कमेंट्स किए. वहीं अनिल कपूर ने भी उन्हें बधाई दी. 

यहां देखें राणा दग्गूबती की पोस्ट:

And she said Yes :) #MiheekaBajaj

A post shared by Rana Daggubati (@ranadaggubati) on

दरअसल, मिहीका बजाज इंटीरियर डिजाइन लेबल और ईवेंट मैनेजमेंट फर्म Dew Drop Design Studio की फाउंडर हैं. उन्होंने इंटीरियर डिजाइनिं की पढ़ाई चेल्सा यूनिवर्सिटी से की है. मिहीका सोनम कपूर के परिवार की खास दोस्त हैं. वहीं उनके इंस्टाग्राम के दोस्तों में सागरिका घाटके, कियारा आडवाणी और मसाबा गुप्ता जैसे लोग शामिल हैं. 

मिहीका बिजनेसमैन समर्थ बजाज की बहन है जिन्होंने डिजाइनर कुनाल रावल की बहन साशा से शादी की है. कुछ साल पहले सोनम और मसाबा भी समर्थ और साशा की शादी में शामिल हुए थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com