विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2020

Ramayan: रामायण में कैकेयी ने राम के लिए मांगा 14 बरस का वनवास, ट्विटर पर लोग बोले- "बुद्धि हो तो भी...."

Coronavirus Lockdown: कोरोनावायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में लोग दूरदर्शन पर फिर से प्रसारित किए जा रहे 'रामायण' (Ramayan) शो का मजा ले रहे हैं.

Ramayan: रामायण में कैकेयी ने राम के लिए मांगा 14 बरस का वनवास, ट्विटर पर लोग बोले- "बुद्धि हो तो भी...."
Ramayan: कैकेयी ने मंथरा के बहकावे में आकर राम के लिए वनवास मांगा था.
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते देश भर में 21 दिनों का लॉकडाउन है. इस लॉकडाउन (Lockdown) का आज आठवां दिन है.  इस दौरान दूरदर्शन पर फिर से 'रामायण' (Ramayan) का प्रसारण किया जा रहा है और पूरा देश इसका जमकर आनंद उठा रहा है. घरों में बंद लोगों की जिंदगी को आसान बनाने के लिए बीआर चोपड़ा के 'महाभारत', 'ब्‍योमकेश बक्‍शी', 'शक्तिमान' और 'सर्कस' जैसे कई टीवी धारावाहिकों का फिर से प्रसारण किया जा रहा है. 

मंगलवार को प्रसारित हुए रामायण के एपिसोड में दिखाया गया कि रानी कैकेयी ने अपी दासी मंथरा से बात करने के बाद राजा दशरथ से दो वचन मांगे. फलस्‍वरूप राम को 14 वर्षों के वनवास पर भेजा जाना तय हो गया. 

रामायण के इस एपिसोड की लोग ट्विटर पर खूब चर्चा कर रहे हैं और कुछ इस तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं: 

इसी के साथ ट्विटर पर कैकेयी के सकारात्‍मक और नकारात्‍मक दोनों पहलुओं पर भी जमकर चर्चा हो रही है. कोई रण क्षेत्र में उसकी बहादुरी की बात कर रहा है तो कोई उसकी भावनात्‍मकता की ओर ध्‍यान दिलाने की कोशिश कर रहा है.

बहरहाल, हम तो यही कहेंगे कि इतने सालों के बाद रामायण देखने पर भी हम उससे हर दिन कोई न कोई सबक सीख ही रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Coronavirus Lockdown, RAmayan, रामायण
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com