
Raksha Bandhan 2025 Gift Ideas: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल सावन माह की पूर्णिमा को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है. इस साल ये खास तिथि शनिवार, 9 अगस्त को पड़ रगी है. यानी साल 2025 में 9 अगस्त को रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2025 Date) का त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे में भाई-बहनों ने अभी से तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं. गौरतलब है कि रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की लंबी उम्र की दुआ करते हुए उनके हाथ पर राखी बांधती हैं. वहीं, भाई उन्हें गिफ्ट देकर अपना प्यार जताते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस रक्षाबंधन पर अपनी बहन को कुछ खास देना चाहते हैं, लेकिन आपका बजट थोड़ा कम है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. यहां हम आपको कुछ ऐसे शानदार गिफ्ट आइडियाज बता रहे हैं, जो 1000 रुपये से कम में मिल सकते हैं. ये गिफ्ट आपकी बहन को जरूर पसंद आएंगे.
रक्षाबंधन पर बहन को गिफ्ट में दें ये चीजें-
पर्सनलाइज्ड मग या कुशनआप अपनी बहन के लिए एक प्यारा सा पर्सनलाइज्ड मग या कुशन बनवा सकते हैं, जिस पर आप दोनों की फोटो या कोई प्यारा मैसेज प्रिंट हो. ये गिफ्ट बहुत स्पेशल और यादगार होते हैं, साथ ही ये आपको ऑनलाइन वेबसाइट्स पर 300-500 रुपये तक में ही मिल जाते हैं.
स्किन केयर या ब्यूटी प्रोडक्ट्सलड़कियों को स्किन केयर बहुत पसंद होता है. आप 1,000 रुपये के अंदर एक अच्छा फेस वॉश, मॉइश्चराइजर, लिप बाम या फेस मास्क का कॉम्बो पैक ले सकते हैं. इस गिफ्ट को देखकर आपकी बहन आपकी तारीफ करते नहीं थकने वाली है.
फैशनेबल ज्वेलरीअगर आपकी बहन को ज्वेलरी पसंद है, तो आप उसे ट्रेंडी ईयररिंग्स, नेकलेस या ब्रैसलेट गिफ्ट कर सकते हैं. लोकल बाजार या ऑनलाइन साइट्स जैसे मिंत्रा, अमेज़न पर बहुत सारी वैरायटी 500-800 रुपये में मिल जाती हैं.
डायरी या नोटबुक सेटइन सब से अलग अगर आपकी बहन को लिखना या ड्रॉइंग करना पसंद है, तो एक सुंदर डायरी, जर्नल या स्केचबुक सेट एक बेहतरीन गिफ्ट हो सकता है. ये गिफ्ट सस्ता होने के साथ-साथ बड़े काम का भी होने वाला है.
ध्यान रखें कि रक्षाबंधन भाई और बहन के अटूट प्यार का त्योहार है. जरूरी नहीं कि गिफ्ट महंगा हो, बस उसमें आपका सच्चा प्यार और सोच झलकनी चाहिए. ऐसे में आप अपने अनुसार बजट में बहन के लिए कोई तोहफा खरीद सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं