प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर ही फैन्स के साथ अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पेरेंट्स अशोक चोपड़ा और मधु चोपड़ा की तस्वीर शेयर की है. प्रियंका द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में उनके माता-पिता दोनों ही यूनिफॉर्म में दिखाई दे रहे हैं.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, ''मेरे माता-पिता ने भारतीय सेना में काम किया है और शायद यही कारण है कि मैं दुनियाभर में मौजूद सभी मिलिट्री फैमिली से खुद को जोड़ पाती हूं. आज उन सभी शहीद जवानों को याद करते हैं, जिन्होंने हमारी स्वतंत्रता की रक्षा के लिए अपने जीवन की कभी परवाह नहीं की.''
गौरतलब है कि प्रियंका ने मेमोरियल डे (Memorial Day) पर इस तस्वीर को फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया.
कुछ दिन पहले प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने बताया था कि यह दोनों की साथ में पहली तस्वीर है, जो उन्होंने 2 साल पहले थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं