विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2018

Priya Prakash फिर हुईं वायरल, आंख मारने और बंदूक चलाने के बाद अब किया ये

प्रिया प्रकाश वारियर ने इससे पहले होली वीडियो से भी धमाल मचाया था. इस वीडियो में वो अपने को-स्टार एक्टर रोशन अब्दुल रऊफ के साथ होली खेलते हुए नजर आई थीं.

Priya Prakash फिर हुईं वायरल, आंख मारने और बंदूक चलाने के बाद अब किया ये
प्रिया प्रकाश का वायरल 'पाउट'
नई दिल्ली: प्रिया प्रकाश (Priya Prakash Varrier) फिर से सुर्खियां बटोर रही हैं. आंख मारने और उंगलियों से बंदूक चलाने के बाद अब उनका पाउट वारयल हो रहा है. फिल्म ‘ओरू अदार लव’ के आंख मारने वाले सीन से सोशल मीडिया पर छाई हुई प्रिया प्रकाश वारियर ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पाउट दिखाया. इससे पहले प्रिया प्रकाश वारियर ने अपनी होली वीडियो से भी धमाल मचाया था. इस वीडियो में वो अपने को-स्टार एक्टर रोशन अब्दुल रऊफ के साथ होली खेलते हुए नजर आई थीं. आप ही देखें ये प्रिया प्रकाश का पाउट.

इशारों और फ्लाइंग किस के बाद अब प्रिया ने खेली 'BF' के साथ होली, वीडियो हुआ वायरल
 
priya prakash

आपको बता दें प्रिया प्रकाश वारियर फिल्म ‘ओरू अदार लव’ (शानदार प्रेम कहानी) में 18 वर्षीय कॉलेज छात्रा का रोल निभाया था. इसी फिल्म के गाने ‘मनि मनिक्य मलाराया पूवी’ में आंख मारते हुए और किस करते हुए वीडियो वैलेंटाइन डे के दिन से वायरल हो रहे हैं. यह फिल्म स्कूली दिनों के प्यार पर आधारित है. 

वायरल वीडियो नहीं...इस वजह से बढ़ रहे हैं प्रिया प्रकाश के फैन्स

 


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com