
मलयालम फिल्म ‘ओरु अदार लव' में अपने आंखों के एक इशारे से रातोंरात स्टार बनने वाली प्रिया प्रकाश वरियर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'गुड बैड अग्ली' की सक्सेस मीट में प्रिया ने अपने डांस परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया. इस इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्रिया स्टेज पर शानदार अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं. ‘गुड बैड अग्ली' में प्रिया ने नित्या का किरदार निभाया है और फिल्म के गाने ‘थोट्टू थोट्टू पेसुम सुल्ताना' में उनके डांस को खूब सराहा गया.
हैदराबाद में आयोजित सक्सेस सेलिब्रेशन में प्रिया प्रकाश वारियर ने इस गाने पर लाइव परफॉर्मेंस दी, जिसने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. प्रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर भी इस खास पल को शेयर किया, जिसमें वह क्रू के साथ अपनी बर्थडे सेलिब्रेशन की झलकियां दिखा रही हैं.
गुड बैड अग्ली में अजित कुमार के साथ काम करने के अनुभव को प्रिया ने 'जीवन का सबसे यादगार पल' बताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अजित को 'रियल जेम' कहकर उनकी तारीफ की. फैंस भी प्रिया के इस नए अवतार से उत्साहित हैं और उनकी परफॉर्मेंस को ‘ब्लॉकबस्टर थ्रोबैक' बता रहे हैं. प्रिया का यह डांस वीडियो न सिर्फ तमिल सिनेमा के प्रशंसकों, बल्कि हिंदी और तेलुगु दर्शकों के बीच भी चर्चा का विषय बना हुआ है. गुड बैड अग्ली का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100 करोड़ रुपये का पार कर चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं