
प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स करने से होते हैं ये फायदे
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इससे इम्यूनिटी बूस्ट होती है.
नींद अच्छी आती है.
पेल्विक मसल्स मज़बूत होती है.
या है Sexsomnia? जानिए इसके बारे में सबकुछ

मिथक 1 - प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स करने से भ्रूण (बच्चे) को नुकसान पहुंच सकता है.
सच - प्रेग्नेंसी के दौरान वेजाइना खुद ही स्ट्रेच होकर थोड़ी बड़ी हो जाती है. इसी वजह से गर्भाशय के बाहरी तरफ श्लेष्मा (म्यूकस) की भारी लेयर जम जाती है, जिससे सेक्स के दौरान बच्चा यूट्रेस के अंदर सुरक्षित रहता है.
गोवा या ऊटी ही नहीं, ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते हनीमून डेस्टिनेशन
मिथक 2 - सेक्स के बाद लेबर पेन उठने लगता है
सच - ये सच है कि सीमन में कुछ मात्रा में प्रोस्टाग्लैंडीन मौजूद होता है, जिस वजह से आपको थोड़ा दर्द हो सकता है. डिलीवरी के दौरान भी सिंथेटिक प्रोस्टाग्लैंडीन देते हैं ताकि आपको दर्द हो और बच्चा बाहर आ सके. लेकिन सीमन प्रोस्टाग्लैंडीन की मात्रा बहुत कम होती है, इसीलिए लेबर पेन उठने का सवाल ही नहीं उठता
मिथक 3 - सेक्स के बाद ब्लीडिंग होने का मतलब है मिसकैरेज या डैमेज होना.
सच - गर्भाशय के सेंसिटिव होने की वजह से सेक्स के बाद थोड़ा ब्लड निकल सकता है, जो कि सामान्य बात है. लेकिन अगर ब्लीडिंग ज़्यादा हो तो तुरंत डॉक्टर से बात करें.
क्या आपको भी Love Bites पसंद हैं? तो पहले ये पढ़ें
मिथक 4 - प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स करने से वेजाइनल इंफेक्शन हो सकता है.
सच - अगर आपके पार्टनर को कोई यौन संचारित रोग (सेक्सुअल ट्रांसमिटेड डिसीज़) ना हो तो आपको कोई चिंता करने की ज़रूरत नहीं. ऐसे में बस खुद को भी साफ रखें.
अब तो आप समझ गए होंगे कि प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स करने से कोई नुकसान नहीं होता, बल्कि ये फायदे होते हैं:-
1. इससे आपकी पेल्विक मसल्स मज़बूत होती हैं.
2. प्रेग्नेंसी में सेक्स से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर रहता है.
3. इससे इम्यूनिटी बूस्ट होती है.
4. नींद अच्छी आती है.
5. और, इससे आप दोनों के बीच प्यार बना रहता है.
इसीलिए प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स करने से ना घबराएं. अगर फिर भी आपका कोई भी सवाल हो तो अपने डॉक्टर से ज़रूर सलाह लें.
देखें वीडियो - प्रेग्नेंसी से पहले ये टेस्ट हैं जरूरी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं