विज्ञापन
This Article is From May 01, 2018

प्रेग्नेंसी के दौरान क्यों होता है इतना दर्द, सामने आई ये वजह

प्रेग्नेंसी के दौरान प्रसव-पीड़ा का अनुभव करने वाली महिला मरीजों में संक्रमण व सूजन की शिकायत होती है.

प्रेग्नेंसी के दौरान क्यों होता है इतना दर्द, सामने आई ये वजह
समय से पहले क्यों होती है प्रसव-पीड़ा?
नई दिल्ली: गर्भवती (Pregnancy) महिलाओं में समय से पहले होने वाली प्रसव-पीड़ा (प्रेग्नेंसी के दौरान दर्द) के लिए गर्भस्थ शिशु की प्रतिरोधी क्षमता में विकास एक वजह हो सकती है. यह बात हाल ही में हुए एक शोध के नतीजों से पता चली. कई ऐसे मामले देखने को मिलते हैं जब गर्भ की मेच्योर होने के 37वें हफ्ते से पहले गर्भवती महिलाओं को तकलीफ बढ़ जाती है, जिस कारण समय से पहले डिलीवरी हो जाती है.

प्रेग्‍नेंसी के दौरान सेक्‍स: जानिए क्‍या है सच्‍चाई और क्‍या है झूठ?

शोध के नतीजों में पाया गया कि कभी-कभी ऐसा हो सकता है कि भ्रूण की प्रतिरोधी क्षमता जाग्रत हो जाने से बच्चा मां के गर्भ में रहना स्वीकार करना बंद कर देता है, जिसके कारण गर्भाशय में संकुचन पैदा होता है.

शोधकर्ताओं के मुताबिक, भ्रूण की प्रतिरोधी क्षमता के कारण गर्भवती महिलाओं में समय से पहले प्रसव-पीड़ा होने लगती है. 

प्रेग्नेंसी से जुड़े ऐसे 10 झूठ जिन्हें आप सच मानते हैं

उनका कहना है कि भ्रूण की प्रतिरक्षी कोशिकाएं माता की कोशिकाओं को लेकर उलझन में रहती हैं और माता की कोशिकाओं से खतरा महसूस करती हैं, जोकि सूजन या जलन पैदा करने वाले रसायन के रूप में उत्पन्न होता है. 

सैन फ्रैंसिस्को स्थित कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर तिप्पी मैकेंजी ने कहा, "एक धारणा है कि भ्रूण की प्रतिरक्षी क्षमता बहुत कमजोर होती है और इसके परिणामस्वरूप लोग गर्भावस्था में इसकी संभावित भूमिका को नहीं समझ पाते हैं."

मां बनने जा रही हैं, तो चाय पीने के बाद न करें इनका सेवन...

उन्होंने कहा, "हमने दिखाया कि समय से पहले प्रसव-पीड़ा का अनुभव करने वाली महिला मरीजों में संक्रमण व सूजन की शिकायत होती है, जिसका कारण यह है कि भ्रूण की प्रतिरक्षी क्षमता जाग्रत हो जाती है." (इनपुट - आईएएनएस)

 देखें वीडियो - गर्भवती महिलाओं को होने वाला हाई ब्लड प्रेशर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com