विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2023

रात को सोते समय बेड के पास रख रहे हैं ये चीजें तो हो जाइए सावधान, सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान

Sleeping Tips: रात में कई बार हम सो जाते हैं लेकिन हमारा फोन चालू ही रह जाता हैं. लेकिन सोने से पहले जरूर ध्यान दें कि आपके आसपास ये चीजें नहीं होनी चाहिए.

रात को सोते समय बेड के पास रख रहे हैं ये चीजें तो हो जाइए सावधान, सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान
Good Sleeping Tips: सोते समय इन चीजों को अपने आसपास बिल्कुल ना रखें.

Things not to keep near you while Sleeping: पूरे दिन की थकान के बाद रात को जब कोई बेड पर जाता है तो उसे ध्यान ही नहीं रहता हैं कि उसके आसपास क्या है और क्या नहीं हैं. कई बार हम सो जाते हैं लेकिन हमारा फोन चालू रहता है और हमारे कानों में लीड लगी रह जाती हैं. अकसर लोग अपने बेडरूम में ही अपनी जरूरत के सामान रखते हैं. कई बार ऑफिस की चीजे भी बेडरूम में ही पड़ी मिलती हैं. लेकिन ये आदत गलत है. कई ऐसी चीजें हैं जो सोते समय आपके आसपास नहीं होनी चाहिए. 

सोने से पहले इन चीजों को कर दे खुद से दूर (Keep away these things before Sleeping)

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस

सोने से पहले ध्यान दें कि किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आपके आसपास नहीं हो. फोन, कंम्प्यूटर, टैबलेट, जैसी चीजों में से खतरनाक ब्लू लाइट निकलती है जो आपके शरीर के सर्कैडियन साइकिल को बूरी तरह प्रभावित कर सकती हैं. साथ ही इनसे आपको नींद आने में परेशानी हो सकती है. 

Latest and Breaking News on NDTV
ऑफिस से जुड़ी चीजें

अपने बेड पर या बेड के बगल में साइड टेबल पर अपने काम से जुड़ी या ऑफिस से जुड़ी चीजे ना रखें. इससे आपको इन सब से बाहर निकलने में दिक्कत होती है और आपका दिमाग इसी में फंसा रहता हैं. शांत और खाली दिमाग से सोने से नींद अच्छी और गहरी आती है.

अनावश्यक चीजें

बेड पर या बेड के बगल में अनावश्यक चीजे होने से दिमाग शांत नहीं हो पाता है. सोने से पहले अपने बेड को और आसपास के एरिया को अच्छी तरह साफ करके सोएं. इससे सोने का और रिलैक्स करने का एक अच्छा वातावरण भी बनता है.

Latest and Breaking News on NDTV
कैफीन वाली पीने की चीजें

अपने साइड टेबल पर सोने से पहले कभी भी कैफीन वाली पीने की चीजे जैसे कॉफी, चाय, आदि ना रखें. अगर किसी कारण से आपने सोने से ठीक पहले इसे पी लिया तो आपकी नींद बूरी तरह प्रभावित हो सकती है. 

दवाइयां

साइड टेबल या बेड के आसपास भूलकर भी दवाइयां या सप्लीमेंट्स ना रखें. अगर किसी डॉक्टर ने कोई दवा रात को सोते समय लेने को कहा है तभी ऐसा करें. रात को नींद में दवा खाने का डर होता है. भूलकर भी अपने सोने की जगह के आसपास ना रखें.

                                                                                                (प्रस्तुति-अंकित श्वेताभ)

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com