विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2024

चेहरे पर निकले पिंपल के दाग नहीं जा रहे हैं तो अपनाएं दादी-नानी के ये नुस्खे, एक चुटकी में हो जाएगा छूमंतर

Skin care tips : घर में रखी चीजों से भी आप पिंपल के दाग से छुटकारा पा सकती हैं. आइए जानते हैं उन होम रेमेडी के बारे में. 

चेहरे पर निकले पिंपल के दाग नहीं जा रहे हैं तो अपनाएं दादी-नानी के ये नुस्खे, एक चुटकी में हो जाएगा छूमंतर
एप्पल साइडर सिरका मुंहासो से निपटने में मदद करता है.

Dadi ke nuskhe : आपकी त्वचा पर एक छोटा सा दाना भी निकल जाता है तो फिर आप परेशान हो जाते हैं. ऐसे में जिद्दी पिंपल के दाग आपको कितना परेशान कर देते होंगे. इसके लिए आप कई तरह की कॉस्मेटिक क्रीम का भी इस्तेमाल करती होंगी इससे छुटकारा पाने के लिए. जबकि घर में रखी चीजों से भी आप इनसे से छुटकारा पा सकती हैं. आइए जानते हैं उन होम रेमेडी के बारे में. कच्ची हल्दी की सब्जी क्या आपने खाई है, खांसी जुकाम को रखती है दूर, होते हैं इसके कई फायदे

पिंपल के लिए होम रेमेडी 

- एलोवेरा ओपन पोर्स को बंद किए बिना आराम और नमी प्रदान करता है. हर दिन अपना चेहरा धोने के बाद एलोवेरा का उपयोग करने से आपकी त्वचा पर चमक बरकरार रहती हैं. 

-15 या उससे अधिक एसपीएफ वाला सनस्क्रीन लगाने से आपकी त्वचा को हानिकारक यूवी किरणों से बचाकर रखने से फोटोएजिंग से भी बचाव होता है. हर सुबह सनस्क्रीन अवश्य लगाएं.

-एप्पल साइडर सिरका मुंहासो से निपटने में मदद करता है. वहीं, कुछ त्वचा विशेषज्ञ सेब के सिरके का बिल्कुल भी उपयोग न करने की सलाह देते हैं, क्योंकि इससे त्वचा में जलन हो सकती है. इसलिए लगाने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लीजिए.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com