विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2016

ऑफिस में काम के साथ अच्‍छी पर्सनालिटी जरूरी

ऑफिस में काम के साथ अच्‍छी पर्सनालिटी जरूरी
नयी दिल्‍ली: ऑफिस में जितना महत्‍व आपका काम रखता है, उतना ही महत्‍व आपकी पर्सनालिटी भी रखती है। अट्रेक्टिव और स्‍टाइलिश पर्सनालिटी हर किसी को आपकी ओर आकर्षित करती है। तो क्‍या आप भी खुद को भीड़ से अलग दिखाना चाहते हैं, अगर आपका जवाब हां है तो, ये टिप्‍स आपके काम ज़रूर आएंगे।

ऑफिस में बहुत ज्‍यादा मेकअप न करें। पॉलिश्‍ड लुक के लिए आप थोड़ा मेकअप कर सकते है, लेकिन अधिक मेकअप करने से आप अनप्रोफेशनल दिख सकते हैं।

ज्‍वेलरी में लॉन्‍ग इयररिंग्स की जगह स्टड्स का इस्‍तेमाल करें। ऐसे एयरिंग पहनने से बचें, जो बहुत ब्राइट या कलरफुल हों। ये देखने में आपको फंकी लुक देंगे।  

अब इन घरेलू उपायों से आप भी पा सकते हैं लम्‍बी और घनी पलकें

अगर आपके बाल बहुत लंबे हैं तो पोनीटेल बनाकर या इन्‍हें बांधकर रखें। अगर आप अपने बाल खुलले रखना चाहती हैं तो इन्‍हें इस प्रकार रखें कि ये बिखरे हुए न लगें।

अपनी आवाज़ को हमेशा मध्‍यम रखें, ज़ोर से बोलना या अपने जूनियर से चिल्‍लाकर बात करना आपकी पर्सनालिटी को बिगाड़ सकता है।

सभ्‍य रहें, ज़ोर-ज़ोर से हंसना या माहौल के अनुसार बात न करना आपके विपरित जा सकता है।

अपने डेस्‍क को मैनेज करके रखें। अपने डेस्‍क के आसपास सामान को हमेशा समेट कर रखें।

अगर आपको अपने साथी की बात पसंद नहीं आ रही है तो उसे तुरंत टोकने की बजाए, उसकी बात खत्‍म होने के बाद अपनी राय उनके सामने रखें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
सफेद बालों से आ गए हैं तंग तो इस जड़ी-बूटी का करें इस्तेमाल, व्हाइट हेयर निकलने हो सकते हैं कम
ऑफिस में काम के साथ अच्‍छी पर्सनालिटी जरूरी
गर्मियां जाने लगी हैं लेकिन टैनिंग से चेहरे पर अब भी मैल जमा नजर आता है, तो यहां जानिए Sun Tan हटाने के रामबाण तरीके 
Next Article
गर्मियां जाने लगी हैं लेकिन टैनिंग से चेहरे पर अब भी मैल जमा नजर आता है, तो यहां जानिए Sun Tan हटाने के रामबाण तरीके 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com