
Happy Parsi New year wishes : आज पारसी नववर्ष 'नवरोज' मनाया जा रहा है. इस दिन पारसी समुदाय के लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों से मिलते हैं, उन्हें गिफ्ट देते हैं साथ ही घर की सफाई करके रंगोली की सजावट करते हैं. इसके अलावा नवरोज के दिन पारंपरिक खाना बनाते हैं और देवी देवताओं की पूजा करते हैं. यह पर्व नई शुरुआत और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इस दिन लोग सोशल मीडिया और एसएमएस के माध्यम से एक दूसरे को बधाई संदेश भी भेजते हैं. ऐसे में हम यहां पर आपको पारसी नववर्ष के लिए कुछ विशेज के सुझाव दे रहे हैं, जिसे दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं...

1- नव-वर्ष की पावन बेला में
है यही शुभ संदेश, हर दिन आए
आपके जीवन में, लेकर खुशियां विशेष
पारसी नववर्ष की शुभकामनाएं.

2- ऋतु से बदलता पारसी साल
नए वर्ष की छाए मौसम में बहार
बदलाव दिखता प्रकृति में हर तरफ
ऐसा होता है नवरोज का त्योहार!
पारसी नववर्ष की शुभकामनाएं.

3- पारसी नवरोज मंगलमय हो
नव-वर्ष की पावन बेला में है यही शुभ संदेश
हर दिन आए आपके जीवन में लेकर खुशियां
पारसी नवरोज पर है हमारी यह शुभकामना!
नवरोज मुबारक हो आपको.

4- मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना है
कि खुद को उनके लिए निसार कर दूं
करुं बस तुझसे मैं मोहब्बत इतनी
और अपना ये साल तेरे नाम कर दूं !
पारसी नववर्ष की शुभकामनाएं !

Photo Credit: iStock
5- कोयल गाए हर डाल-डाल, पात-पात
खुश माह की शुक्ल प्रतिपदा का है अवसर
खुशियों से बीते नव वर्ष का हर एक पल
पारसी नवरोज की हार्दिक बधाई !

Photo Credit: iStock
6- पिछली यादें गठरी में बांधकर
करें नव वर्ष का बेसब्री से इंतजार
लाएं खुशियों की बारात
ऐसे हो नवरोज की शुरुआत !
पारसी नववर्ष की बधाई !

7- वृक्षों पर सजती नए पत्तों की बहार
हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार,
ऐसा सजता है नवरोज का
मौसम ही कर देता है नववर्ष का सत्कार।
पारसी नवरोज की हार्दिक !
8- मुझे उम्मीद है कि वसंत और नवरोज का आगमन आपकी सभी इच्छाओं को पूरा करेगा. मैं आपको नवरोज की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.
9- मैं आपको और आपके परिवार को नवरोज की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं