विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2023

Period Panties: जानिए क्या होती हैं पीरियड पैंटीज, कैसे करते हैं इस्तेमाल और क्या हैं इनके फायदे

What Are Period Panties : बाजार में इससे जुड़े नए-नए प्रोडक्ट्स भी लॉन्च हो रहे हैं. इसी तरह का एक प्रोडक्ट है पीरियड पैंटी (Period Panties), जो आपके लिए पैड्स और और मैनेस्ट्रुअल कप का विकल्प साबित हो सकती है. आइए इनके बारे में जानते हैं और इनके फायदों को समझते हैं.

Period Panties: जानिए क्या होती हैं पीरियड पैंटीज, कैसे करते हैं इस्तेमाल और क्या हैं इनके फायदे
Period Panties Work In Hindi : आइए इनके बारे में जानते हैं और इनके फायदों को समझते हैं.

Period Panties: महिलाओं को पीरियड्स (periods) के उन दिनों में मैनेस्ट्रुअल हाइजीन का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है. उन दिनों में किसी भी तरह की लीकेज से बचने से सेनेटरी पैड और मैनेस्ट्रुअल कप का सहारा लेना होता है. लेकिन बीते कुछ समय में जिस तरह से पीरियड्स और मैनेस्ट्रुअल हाइजीन (menstrual hygiene) लेकर लोग खुल कर बात कर रहे हैं, इसे लेकर जागरुकता भी बढ़ रही है. बाजार में इससे जुड़े नए-नए प्रोडक्ट्स भी लॉन्च हो रहे हैं. इसी तरह का एक प्रोडक्ट है पीरियड पैंटी (Period Panties), जो आपके लिए पैड्स और और मैनेस्ट्रुअल कप का विकल्प साबित हो सकती है. आइए इनके बारे में जानते हैं और इनके फायदों को समझते हैं.

पीरियड पैंटीज क्या है

ये देखने में कॉमन पैंटीज की तरह ही होती हैं, लेकिन इन्हें खासतौर पर पीरियड्स के लिए डिजाइन किया गया है. ये आपके मैनेस्ट्रुअल हाइजीन का ख्याल रखती हैं. इसमें माइक्रोफाइबर पॉलीएस्टर कपड़ा होता है, जो मैनेस्ट्रुअल ब्लड को ऑब्सर्ब कर लेता है और आपको सूखा रखता है. मार्केट में अलग-अलग ब्रॉन्ड में ये पैंटीज उपबल्ध हैं, आप ऑनलाइन भी इसे खरीद सकती हैं.

पीरियड पैंटीज के फायदे

  • पीरियड पैंटीज को इस्तेमाल करती हैं तो आपको पैड्स और मैनेस्ट्रुअल कप से छुटकारा मिल जाता है. ये पैंटीज इन दोनों का विकल्प बन कर आई हैं.
  • हर महीने पैड खरीदने का खर्चा भी बच जाता है. इन पैंटीज को आप महीने के उन दिनों में इस्तेमाल कर फिर धोकर दूसरे महीने में इस्तेमाल कर सकती है. इन्हें दो साल तक यूज किया जा सकता है.
  • पीरियड पैंटीज के इस्तेमाल से प्लास्टिक वेस्ट भी कम होता है. ऐसे में ये वातावरण के लिए भी अनुकूल हैं.

ऐसे करें इस्तेमाल

  • आप पीरियड्स के लिए ऐसी 7-8 पैंटीज खरीद कर रख लें. एक पैंटी आप 12 घंटे तक इस्तेमाल कर सकती हैं.
  • पीरियड्स में लीकेज से बचने के लिए इन पैंटीज को पहन कर रखें. अलग से किसी पैड की जरूरत नहीं होगी. इसमें एक्स्ट्रा एंटीमाइक्रोबियल लेयर होती है, जो बदबू से बचाती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Period Panties, Menstrual Hygiene, पीरियड पैंटीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com