विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Feb 19, 2023

Parenting tips : मां-बाप बच्चों को सिखाना शुरू कर दें ये आदतें, तभी आपके लाडले और लाडली बनेंगे बुद्धिमान

Good habits in child : चलिए जानते हैं ऐसी कौन सी आदतें होती हैं जिसे माता-पिता को अपने बच्चों में जरूर डालनी चाहिए ताकि वो एक बेहतर इंसान बन सकें.

Read Time: 2 mins
Parenting tips : मां-बाप बच्चों को सिखाना शुरू कर दें ये आदतें, तभी आपके लाडले और लाडली बनेंगे बुद्धिमान
बच्चों को रोजाना आप योगासन (yogasan) करने की आदत डालें.

Child care tips : माता-पिता (Parenting tips) बच्चों में अगर शुरुआत से ही अच्छी आदतें सिखाना शुरू कर दें तो आपके लाडले और लाडली बुद्धिमान (brain booster) तो होंगे ही साथ में अनुशासित भी रहेंगे. अनुशासन (discipline) जीवन में होना बहुत जरूरी होता है. ये ही आपको उन्नति की ओर ले जाता है जीवन में. ऐसे में चलिए जानते हैं ऐसी कौन सी आदतें (good habits in child) होती हैं जिसे अपने बच्चों में जरूर डालनी चाहिए ताकि वो एक बेहतर इंसान बन सकें.

माता पिता बच्चों में डालें ये आदतें

- बच्चों को रोजाना आप योगासन (yogasan) करने की आदत डालें. उनके अंदर समय से खाने और उठने की हैबिट डेवलप करें. इससे वह हमेशा फिट एंड फाइन रहेंगे.

- बच्चों में बचपन से ही अच्छी किताबें पढ़ने की आदत को बढ़ावा दीजिए. उन्हें मोरल स्टोरी वाली बुक्स लाकर दीजिए ताकि वो नई और अच्छी बातें सीख सकें.

- बड़ों का सम्मान करना सिखाएं. उन्हें समझाएं कि बुजुर्गों का मान सम्मान करना कितना जरूरी होता है. उन्हें बताएं की जब बड़े उनसे कोई बात कहें तो ध्यान से सुनें. उनकी बात को बीच में ना काटें. 

- बच्चों को समय का पाबंद रहना सिखाएं. उन्हें बताएं अपने और दूसरे के समय की हमेशा सम्मान करना चाहिए. इससे दिमाग भी तेज होता है. 

- खेलकूद के लिए भी बच्चों को प्रेरित करें. शारीरिक विकास के लिए यह बहुत जरूरी है. शारीरिक गतिविधियां जितनी ज्यादा होंगी बच्चे का शरीर और दिमाग दोनों ही मजबूत होगा.  

- इसके अलावा आप अपने बच्चे को ये भी सिखाएं कि किसी भी अनजान व्यक्ति से बातचीत ना करें. कोई कुछ दे खाने को और कहीं चलने को तो बिल्कुल ना जाएं. 

- सबसे पहली चीज अपने बच्चे को घर का नंबर जरूर याद दिलाएं. जिससे वो किसी परेशानी में फंसे तो वो आपको कॉल कर सके.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
सुबह बस रोज एक गिलास यह लाल जूस पीना कर दें शुरू, दिल रहेगा फिट, डाइजेशन और इम्यूनिटी एकदम रहेगी ठीक
Parenting tips : मां-बाप बच्चों को सिखाना शुरू कर दें ये आदतें, तभी आपके लाडले और लाडली बनेंगे बुद्धिमान
PM Modi भी इस एक योगासन को करने की देते हैं सलाह, Yoga Day के दिन आप भी कर सकते हैं यह पोज 
Next Article
PM Modi भी इस एक योगासन को करने की देते हैं सलाह, Yoga Day के दिन आप भी कर सकते हैं यह पोज 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;