विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2023

माता पिता बच्चों के सबसे अच्छे दोस्त बन सकते हैं इस टिप्स, फिर हर बात आपसे करेगा शेयर

आज हम आपको यहां पर कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने बच्चों से दोस्ती वाली रिश्ता बना सकते हैं. इससे आपका बच्चे हर बात आपसे शेयर करेगा.

माता पिता बच्चों के सबसे अच्छे दोस्त बन सकते हैं इस टिप्स, फिर हर बात आपसे करेगा शेयर
parenting tips : वहीं, आप बच्चे की किस चीज में रुचि ज्यादा है उसके बारे में बात करें.

Relationship tips : बच्चों की पहली पाठशाला घर होती है. इसलिए बहुत जरूरी है कि घर का महौल हेल्दी और हंसी खुशी वाला हो. घर का खराब महौल बच्चों को बाहर दोस्त ढ़ंढने पर मजबूर कर देता है. ऐसे में कई बार वह गलत संगति में भी पड़ जाता है, जिसके बुरे परिणाम भी हो सकते हैं. आज हम आपको यहां पर कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने बच्चों से दोस्ती वाला रिश्ता बना सकते हैं. इससे आपका बच्चे हर बात आपसे शेयर करेगा. इससे आप उसके जीवन में जो कुछ भी चल रहा है, पता चलता रहेगा और बच्चा गलत रास्त में जाने से बच सकता है. 

कैसे बनाएं बच्चों से दोस्ताना रिश्ता

- आपको सबसे पहले तो शांत और कूल माता पिता बनना होगा, आपको बात-बात पर डांटने की बजाय उनसे शांति से काम लेना होगा. इससे बच्चे में आपके ऊपर ट्रस्ट डेवलप होगा. वो फिर हर बात आपसे शेयर करेगा. दूसरी बात जब आप उनसे दोस्ताना व्यवहार करते हैं तो आप उनसे वही बात शेयर करें जो उनका मन समझ सकता है. जिस समस्या का हल आपके पास भी ना हो उसके बारे में बच्चों को ना बताएं.

- दोस्ताना व्यवहार रखने में आप बच्चे को मर्यादा में रहना भी सिखाएं. इस बात का भी ध्यान रखें कि बातचीत में वो कहीं आपसे दोस्तों वाली लैंग्वेज में बात ना करें. तुम करके अगर बात करे तो आप उसे टोक दीजिए. इससे सम्मान बना रहेगा. आप पूरे दिन उसने क्या किया इस पर चर्चा करें. इससे आपको समझ आ जाएगा बच्चा सही रास्ते पर है या गलत.

- वहीं, आप बच्चे की किस चीज में रुचि ज्यादा है उसके बारे में बात करें. कौन सा सब्जेक्ट ज्यादा अच्छा लगता है उस बारे में पूछें. इससे आप उसका कैरियर बेहतर तरीके से प्लान कर पाएंगे. आपको बता दें कि बच्चों से दोस्ताना व्यवहार रखने से बच्चा आपसे हर बात साझा करता है जिससे वो गलत हाथों में जाने से बच जाता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बगैर ट्यूशन के भी क्लास में फर्स्ट आ सकता है बच्चा, बस आपको फॉलो करने होगे ये पेरेंटिंग टिप्स
माता पिता बच्चों के सबसे अच्छे दोस्त बन सकते हैं इस टिप्स, फिर हर बात आपसे करेगा शेयर
कब्ज से सबसे जल्दी राहत दिलाता है यह एक नुस्खा, रात में इस तरह आजमाएंगे तो अगली सुबह पेट हो जाएगा साफ 
Next Article
कब्ज से सबसे जल्दी राहत दिलाता है यह एक नुस्खा, रात में इस तरह आजमाएंगे तो अगली सुबह पेट हो जाएगा साफ 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com