विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2020

Papaya For Skin Care: इन 2 DIY मास्क के साथ पपीते को अपने स्किन केयर रूटीन में करें शामिल और पाएं निखरी त्वचा

Papaya For Skin Care in Hindi: पपीता न केवल आपकी त्वचा को हाइड्रेट करता है बल्कि साथ ही उम्र से पहले होने वाली एजिंग की समस्या को भी दूर करता है.

Papaya For Skin Care: इन 2 DIY मास्क के साथ पपीते को अपने स्किन केयर रूटीन में करें शामिल और पाएं निखरी त्वचा
Papaya Skin Care Benefits:आप भी त्वचा के लिए कर सकती हैं पपीते के फेस मास्क का इस्तेमाल.
नई दिल्ली:

Papaya For Skin Care in Hindi: यदि आपको DIY फेस मास्क का इस्तेमाल करना पसंद है तो आप ये जरूर जानती होंगी कि त्वचा को स्वस्थ और नरिश रखने के लिए पपीता कितना अधिक लाभकारी होता है. पपीता न केवल आपकी त्वचा को हाइड्रेट करता है बल्कि साथ ही उम्र से पहले होने वाली एजिंग की समस्या को भी दूर करता है. इसके अलावा ये एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटर के तौर पर काम करता है और त्वचा को धूल, मिट्टी और डेड स्किन सेल्स से दूर रखता है. 

इसके अलावा ये त्वचा में कोलाजन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है, जिससे त्वचा कोमल बनती है. ऐसे में आपको लगता है कि पपीता किसी काम को नहीं करता? ऐसे में अगर आप अपनी त्वचा को पैंपर करना चाहते हैं तो आज ही पपीते के ये 2 आसान DIY फेस पैक ट्राय करें. 

मुंहासों से प्रभावित त्वचा के लिए

आपको चाहिए
- आधा कप मैश पपीता
- 1 टीस्पून नींबू
- 1 टीस्पून शहद

ऐसे करें इस्तेमाल
- एक कटोरी में सभी चीजों को अच्छे से मिला लें और एक स्मूथ पेस्ट बना लें.
- अब अपने हाथ पर पैच टेस्ट करें. इससे आपको पता चल जाएगा कि आपको इससे एलर्जी है या नहीं.
- इसके बाद अपने चेहरे पर पेस्ट को लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें.
- अब अपने चेहरे को सामान्य पानी से धो लें और मोइश्चराइज कर लें.

फायदे
विटामिन सी त्वचा को साफ करने और पोर्स को क्लीन करने का काम करता है. इसके साथ ही ये हानीकारक बैक्टीरिया को मारता है और त्वचा को हेल्थी ग्लो देता है. वहीं शहद और पपीता त्वचा को नरिश करता है. 

ग्लोइंग स्किन के लिए

आपको चाहिए
- 3 चम्मच मैश पपीता
- 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
- जरूरत अनुसार गुलाब जल

ऐसे करें इस्तेमाल
- तीनों चीजों को एक कटोरी में मिक्स कर के स्मूथ पेस्ट बना लें.
- आप चाहें तो जरूरत के हिसाब से इसमें गुलाब जल भी मिला सकते हैं.
- अब इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगाएं और सूखने तक लगी रहने दें.
- इसके बाद अपने चेहरे को सामान्य पानी से धो लें और मोइश्चराइज कर लें. 

फायदे
त्वचा से अधिक तेल को हटाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही ये त्वचा को साफ और ब्राइट बनाती है. इसके अलावा गुबाल जल और पपीता त्वचा को हाइड्रेट करता है और ग्लोइंग बनाता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com