विज्ञापन
This Article is From May 12, 2020

20 साल पहले आज ही के दिन लारा दत्ता ने जीता था मिस यूनिवर्स का ताज, खुद शेयर की ये Unseen Pics

साल 2000 में इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट का आयोजन साइप्रस के निकोसिया में हुआ था. पहली तस्वीर में लारा सिंपल व्हाइट वन शोल्डर फिगर हगिंग गाउन में नजर आ रही हैं और उन्होंने इसके साथ किसी तरह की कोई ज्वेलरी नहीं पहनी हुई है. 

20 साल पहले आज ही के दिन लारा दत्ता ने जीता था मिस यूनिवर्स का ताज, खुद शेयर की ये Unseen Pics
लारा ने अपने इंस्टाग्राम पर ये अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं.
नई दिल्ली:

लारा दत्ता ने साल 2000 में मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया था और आज वह अपनी इस जीत के 20 साल पूरे हो जाने का जश्न मना रही हैं. ऐसे में उन्होंने मिस यूनिवर्स के अपने सफर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. लारा दत्ता की ये अनदेखी तस्वीरें आपको भी बहुत पसंद आएंगी. 

उन्होंने मिस यूनिवर्स के अलग-अलग राउंड्स की तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''आज इस दिन को 20 साल हो गए. 12 मई 2000 निकोसिया, साइप्रस. यूनिवर्स से मुझे यह खूबसूरत तोहफा मिला था! मैं इस तोहफे के लिए आजतक आभारी हूं.''

दरअसल, साल 2000 में इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट का आयोजन साइप्रस के निकोसिया में हुआ था. पहली तस्वीर में लारा सिंपल व्हाइट वन शोल्डर फिगर हगिंग गाउन में नजर आ रही हैं और उन्होंने इसके साथ किसी तरह की कोई ज्वेलरी नहीं पहनी हुई है. 

दूसरी तस्वीर में लारा स्विम सूट में नजर आ रही हैं. इस राउंड के लिए उन्होंने पिंक कलर की बिकनी पहनी थी. तीसरी तस्वीर में लारा खूबसूरत लाल रंग के वन शोल्डर फिगर हगिंग गाउन में नजर आ रही हैं, जिसे उन्होंने मैचिंग स्टोल के साथ कैरी किया है. वहीं आखरी तस्वीर में लारा को मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया जा रहा है. 

यह दिन इस वजह से ज्यादा खास है क्योंकि उन्होंने मिस यूनिवर्स के फाइनल राउंड में 9.99 स्कोर किया था. इससे पहले कभी किसी मॉडल को इतने मार्क्स नहीं मिले थे. बता दें, 2000 में ही प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड का ताज जीता था. वहीं दीया मिर्जा ने मिस एशिया पैसिफिक का टाइटल अपने नाम किया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: