
Monsoon Travelling: कभी ट्रैवलिंग का ऑफ-सीजन माना जाने वाला मानसून (Best Tourist Places For Monsoon) भी अब धीरे-धीरे लोगों की पसंदीदा ट्रैवलिंग सीजन माना जाने लगा है. जब लोग छुट्टियां मनाने के लिए कहीं बाहर जाने की प्लानिंग करते हैं. खासकर जेन-ज़ी, मिलेनियल्स, वर्किंग प्रोफेशनल्स, कपल्स, मल्टीजनरेशन फैमिलीज और ‘फ्रॉलीग्स' (यानि दोस्त जैसे कलीग्स) के बीच इसका क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. इसे देखते हुए ट्रैवलिंग (Travelling Tips In Monsoon) की दुनिया ने भी बहुत सारे ऑप्शन्स ऑफर करना शुरू कर दिए हैं. अगर आप भी मानसून में ट्रैवलिंग करना चाहते हैं तो ये जानकारी आपके लिए फायदेमंद हो सकती है.
नाखून पर सफेद लाइन आने का क्या मतलब है? डॉक्टर ने बताया कैल्शियम की कमी नहीं ये होती है बड़ी वजह
कम भीड़, कम कीमत – बढ़ी घूमने की दिलचस्पी
ट्रैवल कंपनी थॉमस कुक (इंडिया) के मुताबिक मानसून सीजन में लोग भारी तादाद में घूमने का प्लान बना रहे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है ऑफ-सीजन डिस्काउंट, कम भीड़ और नेचर के शानदार नजारे. कई ट्रैवलिंग कंपनियां खास ऑफर्स और छूट देती हैं. जो बैकवॉटर्स, वाइल्डलाइफ सफारी, बाइकिंग ट्रेल्स, स्पिरिचुअल सर्किट या फिर आयुर्वेद रिट्रीट के रूप में भी हो सकती हैं.
हर टाइप के ट्रैवलर के लिए कुछ न कुछ
अब मानसून ट्रैवल सिर्फ यंग जनरेशन तक सीमित नहीं है बल्कि कामकाजी लोग, कपल्स, फ्रेंड्स ग्रुप, परिवार और यहां तक कि 'फ्रॉलीग्स' भी इसमें शामिल हो गए हैं. ये नया ट्रेंड तेजी से उभर रहा है.

मिनीकेशन बना नया फैशन
अब लोग लंबी छुट्टियों की बजाय बार-बार छोटी छुट्टियां यानी कि मिनीकेशन को तरजीह दे रहे हैं. 2-3 दिन के 'वीकेंड गेटअवे' का चलन बढ़ गया है. खास बात ये भी है कि अब टियर 2 और टियर 3 शहरों से भी लोग बड़ी संख्या में यात्रा कर रहे हैं. यानी अब ट्रैवल सिर्फ मेट्रो शहरों तक सीमित नहीं रहा.
क्लियरट्रिप की रिपोर्ट - 46% तक बढ़ी बुकिंग
ट्रैवल वेबसाइट क्लियरट्रिप की 'PeekABoo' रिपोर्ट के अनुसार इस साल मानसून ट्रैवल बुकिंग में 46% का इज़ाफा हुआ है. इसमें सबसे ज़्यादा हिस्सेदारी टियर 1 शहरों की रही है. लगभग 78% ट्रैवलर्स इन्हीं से थे.
होटल और फ्लाइट बुकिंग का नया ट्रेंड
डेटा बताता है कि ज्यादातर लोग होटल में सिर्फ 2 रातें रुकना पसंद करते हैं, लेकिन फ्लाइट बुकिंग देखकर लगता है कि लंबी छुट्टियों (औसतन 7 दिन) का भी चलन बना हुआ है. खास बात ये है कि लोग अब स्पॉनटेनियस ट्रैवल कर रहे हैं. यानी अचानक ट्रिप प्लान करना. लास्ट मिनट बुकिंग 14% तक बढ़ी है वहीं कुछ लोग पहले से भी प्लान कर रहे हैं. अर्ली बुकिंग भी 10% तक बढ़ी है.

मानसून में 25-30% तक बुकिंग बढ़ी
कुछ नामचीन ट्रैवल कंपनीज के मुताबिक इस बार मानसून में ट्रैवल की डिमांड काफी बढ़ गया है. इसका एक कारण ये भी है कि कश्मीर जैसे डेस्टिनेशन्स में तनाव और कुछ अन्य जगहों पर जियोपॉलिटिकल स्थिति की वजह से कई लोगों ने अपनी समर वेकेशन पोस्टपोन कर दी थी. अब वही लोग मानसून ट्रैवल की ओर बढ़ रहे हैं.
नए डेस्टिनेशन को भी मिल रही तवज्जो
लोग अब पोर्ट ब्लेयर, तिरुपति, उदयपुर, कोयंबटूर और देहरादून जैसे उभरते हुए ट्रैवल डेस्टिनेशनों की ओर रुख कर रहे हैं. एयरलाइन्स और होटल्स की ओर से दी जा रही मानसून सेल और वैल्यू डील्स इस ट्रेंड को और भी मजबूती दे रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं