Krishna Ji Favourite Bhog: भगवान कृष्ण की कई रूपों में पूजा की जाती है. लेकिन उनके बाल रूप की पूजा घर-घर में लोग करते हैं. भगवान कृष्ण (Lord Krishna) के लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) रूप की देखभाल और पूजा भक्त किसी बच्चे की तरह करते हैं. उनकी छोटी प्रतिमा को भक्त हर समय अपने साथ रखते हैं, डेली उनके वस्त्र बदलते हैं, पूजा करके उन्हें भोग लगाते हैं. अगर आपने इन 5 चीजों को अपने भोग में शामिल कर दिया तो लड्डू गोपाल की आपके उपर अधिक कृपा हो सकती हैं.
लड्डू गोपाल को लगाएं इन 5 चीजों का भोग (Laddu Gopal Bhog)
1. मथुरा के खास पेड़ेमथुरा से संबंध रखने वाले लड्डू गोपाल को वहां बनने वाले खास प्रकार के पेड़े बहुत पसंद है. अगर आप किसी कारण वहां के पेड़े नहीं ला सकते हैं तो इसे आसानी से आप घर पर भी बना सकते हैं. कई बार ये सील पैकेट में मार्केट में भी मिल जाते हैं.
लड्डू एक ऐसी मिठाई है जो लगभग हर भगवान को बेहद प्रिय होती है. साथ ही ये आसानी से मिल भी जाती है. भगवान कृष्ण के बाल रूप को बेसन, मेवे और मोतीचूर के लड्डू काफी ज्यादा पसंद है.
3. माखन-मिश्रीभारत के हर एक पूजा घर में माखन-मिश्री आसानी से मिल जाती है. लड्डू गोपाल को इस छोटे से भोग से भी काफी ज्यादा प्रसन्न किया जा सकता है. उन्हें माखन-मिश्री काफी अच्छा लगता है. इसलिए उन्हें माखन चोर भी कहा जाता है.
4. खीरभगवान कृष्ण को दूध से बनी चीजें काफी ज्यादा प्रिय है. इसलिए उन्हें ताजा दूध में बने खीर का भोग भी लगाया जा सकता है.
नाम से ही पता चलता है कि इसमें डलने वाली चीजें अमृत के समान होती हैं. लड्डू गोपाल को पंच तत्व वालें पंचामृत का भोग भी काफी अच्छा लगता है. इसमें मुख्य रूप से दूध, दही, घी, गंगाजल और तुलसी के पत्ते को डालकर मिलाया जाता है.
(प्रस्तुति-अंकित श्वेताभ)
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं