कॉफी और ओट्स से तैयार यह होममेड स्क्रब हफ्ते में 2 बार लगाएं, कुछ ही दिनों में आ जाएगा नेचुरल ग्लो

Coffee scrub for face homemade : चेहरे पर चाहते नेचुरल ग्लो तो घर पर ही तैयार कीजिए कॉफी और ओट्स से तैयार स्क्रब. चलिए बताते हैं कैसे घर पर बनाएं.

कॉफी और ओट्स से तैयार यह होममेड स्क्रब हफ्ते में 2 बार लगाएं, कुछ ही दिनों में आ जाएगा नेचुरल ग्लो

Making scrub at home : अगर आप भी अपने घर पर स्क्रब बनाना चाहते हैं तो ये हैं सबसे आसान तरीका.

खास बातें

  • चेहरे पर स्क्रब लगाने के हैं कई फायदें.
  • घर पर भी बना सकते हैं स्क्रब.
  • इन चीजों से बन जाएगा ऑर्गेनिक होम मेड स्क्रब.

Scrub for glowing face: फेस वॉश, फेस पैक, फेस क्रीम, जैसे कई प्रोडक्ट्स हैं जिनसे चेहरे पर चमक (Face Glow) आती हैं. लेकिन ये चमक कुछ ही दिनों में ढल जाती है. चमकते चेहरे के लिए स्क्रब (Scrub) का इस्तेमाल सबसे बेहतर होता है. स्क्रब लगाने से गंदगी साफ होती है और पुराने-बेजान सेल्स हट जाते हैं. इससे स्कीन को एक फ्रेशनेस मिलती हैं और नेचुरल चमक (Natural Glow) आती है. साथ ही इससे चेहरा नर्म और मुलायम बना रहता है. वैसे तो बाजार में फ्लेवर के हिसाब से स्क्रब आते हैं, लेकिन स्कीन टू स्कीन ये कई बार सूट करते है या कई बार सूट नहीं करते हैं. ऐसे में आप बड़ी आसानी से घर पर ही स्क्रब बना सकते हैं.

पेट में गैस की समस्या कर रही हैं बहुत ज्यादा परेशान, ये घरेलू उपाय गैस को कर देंगे छूमंतर

ऐसे बनाएं होम मेड स्क्रब (Make Home Made Scrub like this)

Latest and Breaking News on NDTV

स्क्रब के इस्तेमाल में ध्यान देने वाली बातें (Keep these things in mind while using Scrub)

1. चेहरे पर स्क्रब यूज करते समय खास ध्यान रखें कि आप इसे ज्यादा ना रगड़ें. स्क्रब काफी खुरदुरा होता है, ऐसे में अधिक रगड़ने से आपका चेहरा छिल सकता है.

2. बेहतर रिजल्ट पाने के लिए हफ्ते में एक बार स्क्रब जरूर करें. इससे चेहरे के डेड सेल्स (Dead Cells) हट जाएंगे.

3. जब कभी आप घर पर स्क्रब बनाएं तो उसे थोड़ी देर के लिए ठंडी जगह रखकर छोड़ दें जिससे उसका तापमान मेनटेन हो जाएं.    (प्रस्तुति-अंकित श्वेताभ)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.