विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2021

निक जोनस 13 साल की उम्र से डायबिटीज से हैं पीड़ित, प्रियंका चोपड़ा रखती हैं उनका पूरा ख्याल

सिंगर निक जोनस को 13 साल की उम्र में पता चला था कि उनको डायबिटीज है. आज 16 साल से वह बहुत अच्छे से डायबिटीज से लड़ रहे हैं और इसमें उनका साथ दे रही हैं उनकी वाइफ बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा.

निक जोनस 13 साल की उम्र से डायबिटीज से हैं पीड़ित, प्रियंका चोपड़ा रखती हैं उनका पूरा ख्याल
निक जोनस को 13 साल की उम्र में पता चला था कि उनको डायबिटीज है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Nick Jonas diagnosed with the disease on this day 16 years ago
"I was thirteen, playing shows with my brothers," wrote the singer
"I knew in my gut that something wasn't right," he added
New Delhi:

निक जोनस ने नेशनल डायबिटीज मंथ के मौके पर एक बहुत ही भावुक कर देने वाली पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की. उन्होंने लिखा कि उन्हें 16 साल पहले पता चला था कि उनको डायबिटीज है. तब वह सिर्फ 13 साल के थे. वह पिछले 16 साल से डायबिटीक हैं और इससे बहुत अच्छे से निजात पा रहे हैं. वह लिखते हैं. "आज यह मेरे साथ को जुड़े 16 साल हो चुके हैं और यह मेरे निदान की 16वीं वर्षगांठ है. मैं 13 साल का था और  अपने भाइयों के साथ खेल रहा था ... और मुझे पता था मेरे पेट कुछ ठीक नहीं है, इसलिए मैं अपने माता-पिता के पास गया और उन्हें बताया कि मुझे डॉक्टर को दिखाने की जरूरत है. मेरे सारे लक्षण जानने के बाद चाइल्ड स्पेशलिस्ट ने बताया कि मुझे टाइप 1 डायबिटीज है. तब मुझे लगा कि मैं बर्बाद हो गया. मैं बहुत डरा हुआ था. इसका मतलब यह था कि दुनिया का दौरा करने और हमारे संगीत को चलाने का मेरा सपना खत्म हो गया था?"

29 साल के गायक निक जोनस आगे लिखते हैं कि पर मैं कमिटेटेड था कि इस वजह से मुझे अपने आपको स्लो नहीं करना है. मेरे पास एक समर्थन था, जिस पर मुझे भरोसा था, जिसने मुझे कभी कमजोर नहीं होने दिया.

इंस्टाग्राम की उनकी इस पोस्ट पर उनके पिता केविन जोनास ने लिखा, "हम उस दिन को कभी नहीं भूलेंगे. आप हम सभी को प्रेरित करते हैं. लव यू।" निक जोनास की वाइफ एक्ट्रेसप्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी प्रतिक्रिया में उनके लिए हार्ट आई और क्लैपिंग का आइकन पोस्ट किया.

एक डायबिटीज प्रोग्रोम के दौरान गायक निक जोनास ने बताया कि कैसे प्रियंका चोपड़ा डायबिटीज से निपटने में उनकी मदद कर रही हैं. उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था कि एक ऐसा पार्टनर जो आपको प्यार करे, आपके लिए मददगार हो और हर तरह से विचारशील हो, वास्तव में बेहद जरूरीर है. और मैं इसके लिए वास्तव में प्रियंका का आभारी हूं.

निक जोनस अपने भाइयों जो और केविन जोनस के साथ उनके रॉक बैंड द जोनस ब्रदर्स में परफॉर्म करते हैं और उनहोंने दो फिल्मों में भी काम किया है.

निक ने 2018 में 1 दिसंबर को जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में एक ईसाई और एक हिंदू समारोह में प्रियंका चोपड़ा से शादी की थी. और वे कैलिफोर्निया में रहते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com