विज्ञापन

New year 2025 : नए साल का जश्न इन 10 जगहों पर मनाएंगे भारतीय, सर्वे में हुआ खुलासा

New Year travel destinations 2025 : बुकिंग.कॉम के अनुसार, इस साल भारतीयों ने नया साल बनाने के लिए विदेश जाने की बजाय अपने देश की खूबसूरत और कम एक्सप्लोर जगहों को घूमना तय किया है.

New year 2025 : नए साल का जश्न इन 10 जगहों पर मनाएंगे भारतीय, सर्वे में हुआ खुलासा
Top Indian destinations 2025 : दिलचस्प बात सर्वेक्षण से पता चलता है कि कम पारंपरिक जगहों में इस साल लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है.

Top search destination by Indian to celebrate new year 2025 : जैसे-जैसे साल 2024 खत्म होने को आ रहा है, लोगों की नए साल की प्लानिंग तेज हो गई है. इस साल लोग पार्टी मूड में नहीं हैं, बल्कि नए साल की शुरूआत किसी नई जगह को एक्सप्लोर करके करने वाले हैं. भारतीय 2024 के अंत को यादगार बनाने के लिए फैमिलियर हॉट स्पॉट और हिडेन जेम्स पर नज़र गड़ाए हुए हैं. इस बारे में ट्रैवल वेबसाइट बुकिंग.कॉम ने अपने एक सर्वे में खुलासा किया है.  

सर्दियों में इन 5 चीजों से करें चेहरे की मालिश, त्वचा का रूखापन होगा दूर, निखर जाएगा चेहरा

बुकिंग डॉट कॉम में भारत, श्रीलंका, मालदीव और इंडोनेशिया के कंट्री मैनेजर संतोष कुमार कहते हैं, "साल के अंत में आने वाला यह हॉलीडे सीजन भारतीय यात्रियों की बढ़ती यात्रा इच्छाओं को उजागर करता है. यह सर्वे घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय यात्रा का एक आकर्षक मिश्रण पेश करता है."

बुकिंग.कॉम के अनुसार, इस साल भारतीयों ने नया साल बनाने के लिए विदेश जाने की बजाय अपने देश की खूबसूरत और कम एक्सप्लोर जगहों को घूमना तय किया है. इस साल डोमेस्टिक ट्रैवल में पिछले साल की तुलना में 40 से100 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि देखने को मिल रही है. हम यहां पर आपके साथ बुकिंग.कॉम द्वारा जारी लिस्ट साझा कर रहे हैं, जिसे भारतीयों ने इस साल नए साल का जश्न मनाने के लिए चुना है.

नए साल 2025 के लिए शीर्ष 10 सबसे अधिक खोजे जाने वाले भारतीय जगहें

पुदुचेरी
उदयपुर
जयपुर
मनाली
ऊटी
वाराणसी
गोवा
मुन्नार
महाबलेश्वर
लोनावाला

टॉप 10 सबसे ज़्यादा खोजे जाने वाले इंटरनेशनल डेस्टिनेशन 

दुबई
बैंकॉक
सिंगापुर
लंदन
कुआलालंपुर
फुकेत
अबू धाबी
मक्का
पेरिस
हांगकांग

दिलचस्प बात सर्वेक्षण से पता चलता है कि कम पारंपरिक जगहों में इस साल लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है. सांस्कृतिक रूप से समृद्ध जगहें, जैसे- बाकू, लैपलैंड, दानंग और त्बिलिसी लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं.

वहीं, नए साल की छुट्टियां मनाने के लिए भारतीय यात्रियों द्वारा सबसे ज़्यादा खोजे जाने वाले टॉप 3 तीन देश हैं- 

संयुक्त अरब अमीरात, 110%, थाईलैंड 60% और यूनाइटेड किंगडम 35% वृद्धि देखने को ंमिली.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com