Maa Durga inspired Names: नवरात्रि कुछ ही दिनों में आने वाली है. 15 अक्टूबर 2023 से 24 अक्टूबर 2023 तक भक्त मां दूर्गा (Maa Durga) की भक्ति में डूबे रहेंगे. मां दुर्गा के भक्तों में काफी खुशी का माहौल हैं. इन दिनों में कई लोगों के घर मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) का आगमन बेटी के रूप में होता है. कहा जाता है कि किसी के व्यक्तित्व पर उसके नाम का बहुत प्रभाव पड़ता है. ऐसे में आप अपनी बेटी का नाम मां दुर्गा के इन नामों पर रख सकते हैं.
नवदुर्गा प्रेरित 8 ट्रेंडी नाम (Maa Durga Inspired 8 Trendy Names)
शैलामां दुर्गा के नव रूपों में से एक रूप का नाम शैलपुत्री है. इसी से मिलता-जुलता नाम शैला है. शैला का मतलब होता है पहाड़ों में रहने वाली. यह नाम सुनने में काफी ज्यादा मॉर्डन लगता है.
दुर्गा मां का ही नाम ईशा भी है. ईशा का अर्थ है रक्षा करने वाली. मुकेश अंबानी और बॉलिवुड एक्टर धर्मेंद्र ने अपनी बेटी का नाम ईशा रखा है. ईशा नाम वाली लड़कियां काफी तरक्की करती हैं.
शांभवीमां पार्वती का नाम शांभवी है. इस नाम का अर्थ है शिव जी की पत्नी. शांभवी नाम वाली लड़कियां पार्वती मां की तरह शांत और शीतल स्वभाव की होती हैं.
शरण्यामां दुर्गा का ये नाम भी आपकी लड़की के लिए काफी अच्छा हो सकता है. शरण्या का अर्थ है वह जो शरण देती है.
स्तुति भी मां दुर्गा का ही एक नाम है. इसका अर्थ है प्रशंसा. स्तुति नाम वाली लड़कियों को अपने जीवन में काफी प्रशंसा मिलती है और उनकी तरक्की भी जल्दी होती है.
भार्गवीये भी मां दुर्गा का ही एक नाम है. भार्गवी का अर्थ होता है सुंदर या मनमोहक. किसी भी लड़की पर ये नाम सुट कर सकता है.
तन्वीतन्वी का भी अर्थ सुंदर होता है. मां दुर्गा के नाम पर अपनी बेटी का नाम रखने के लिए ये भी एक अच्छा ऑपशन है.
अन्विथाये नाम भी मां दुर्गा के नौ रूपों पर ही आधारित है. साथ ही ये काफी अलग और फ्रेश नाम है. इसका अर्थ होता है प्रतिभाशाली या शक्तिशाली.
(प्रस्तुति-अंकित श्वेताभ)
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं