नीना गुप्ता (Neena Gupta) लॉकडाउन (Lockdown) होने के बाद से ही अपने फ्री टाइम का इस्तेमाल कुकिंग, योगा और सोशल मीडिया पर फैन्स से बात करने के लिए कर रही हैं. इसी बीच बुधवार को उन्होंने शेफ विकास खन्ना (Vikas Khanna) की मदद से लेमन योगर्ट केक बेक किया. इंस्टाग्राम पर नीना गुप्ता ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह केक बेक करने के लिए विकास खन्ना की मदद ले रही हैं और वह न्यूयॉर्क से उनकी मदद कर रहे हैं.
इसके बाद नीना गुप्ता ने अपने फोन को किचन की स्लैप पर रख दिया और विकास खन्ना के इंस्ट्रक्शन के मुताबिक सबसे पहले केक का बैटर तैयार किया. उन्होंने मेल्टेड मक्खन, चीनी और अन्य सामान के बैटर को तैयार किया और फिर इससे ट्रे पर लेयर बनाई.
इसके बाद उन्होंने ट्रे को ओवन में रख दिया और बाद में केक के अच्छे से बेक होने के बाद जब उन्होंने इसे बाहर निकाला तो वह खुशी से नाचने लगीं. उन्होंने विकास खन्ना को मदद के लिए थैंक्यू भी बोला और लेमन केक की तस्वीर भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. नीना ने अपनी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ''मेरे साथ बहुत अच्छी फिल्म ''द लास्ट कलर'' में काम करने के बाद आज विकास खन्ना ने मुझे लेमन केक बेक करना सिखाया''.
बता दें कि ''द लास्ट कलर'' फिल्म विकास खन्ना की बतौर डायरेक्टर डेब्यू फिल्म है और इसमें उनके साथ नीना गुप्ता ने काम किया है. यहां देखें वीडियो:
वैसे क्वारंटाइन टाइम में आप कैसे अपना वक्त बिता रहे हैं?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं