विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2021

National Safety Day 2021: क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस और कैसे हुई इसकी शुरुआत? जानिए थीम और इतिहास

National Safety Day 2021: भारत में हर साल 4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस बार राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 4 मार्च से 10 मार्च तक मनाया जाएगा. 

National Safety Day 2021: क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस और कैसे हुई इसकी शुरुआत? जानिए थीम और इतिहास
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस: हर साल 4 मार्च को मनाया जाता है यह दिन.
नई दिल्ली:

National Safety Day 2021: भारत में हर साल 4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य दुर्घटनाओं से रोकने के लिए किए जाने वाले सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस को अब पूरे एक सप्ताह तक मनाया जाने लगा है. इस बार राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 4 मार्च से 10 मार्च तक मनाया जाएगा. 

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की थीम
हर साल राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के लिए एक नई थीम होती है. इस वर्ष की थीम है 'सड़क सुरक्षा (रोड सेफ्टी).'

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का इतिहास
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के स्थापना दिवस पर 1972 में पहली बार 4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया था. राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद राष्ट्रीय स्तर पर एक नॉन-प्रॉफिट, स्व-वित्तपोषण और त्रिपक्षीय एपेक्स बॉडी है.

इसे भारत सरकार, श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा 4 मार्च 1965 को सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण पर एक स्वैच्छिक आंदोलन को उत्पन्न करने और विकसित करने के लिए स्थापित किया गया था.

क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस ?
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के दौरान औद्योगिक दुर्घटनाओं से बचाव के तरीकों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस खासतौर पर हजारों सिपाहियों को समर्पित किया जाता है, जो अपनी जान खतरे में डालकर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात रहते हैं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com