विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2021

National Farmers Day 2021: राष्ट्रीय किसान दिवस पर इन बधाई संदेशों से दोस्तों, परिचितों व किसानों भाइयों को दें शुभकामनाएं

देश में हर वर्ष 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जाता है. भारत के 5वें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के रूप में किसान दिवस मनाया जाता है. आज राष्ट्रीय किसान दिवस पर इन बधाई संदेशों के साथ अपने दोस्तों, परिचितों व किसानों भाइयों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

National Farmers Day 2021: राष्ट्रीय किसान दिवस पर इन बधाई संदेशों से दोस्तों, परिचितों व किसानों भाइयों को दें शुभकामनाएं
National Farmers Day 2021: किसान दिवस इन मैसेज, कोट्स से दें बधाई
नई दिल्ली:

कृषि प्रधान देश भारत में हर साल 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस (National Farmers Day) मनाया जाता है. राष्ट्रीय किसान दिवस पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा माने जाने वाले नेता चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) के जन्मदिवस पर मनाया जाता है. किसानों के सर्वमान्य नेता चौधरी चरण सिंह का जन्म 23 दिसंबर 1902 को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हुआ था. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री के रूप में और केंद्र में वित्तमंत्री के रूप में उन्होंने गांवों और किसानों को प्राथमिकता देते हुए बजट बनाया था. चौधरी चरण सिंह ने अपने कार्यकाल में कृषि क्षेत्र के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और किसानों के हित के लिए कई किसान-हितैषी नीतियों का मसौदा तैयार किया था. वे भले ही बहुत कम समय के लिए प्रधानमंत्री थे, लेकिन उन्होंने भारतीय किसानों के कल्याण के लिए कड़ी मेहनत की है. उनका मानना था कि देश के अन्नदाता किसानों से कृतज्ञता से पेश आना चाहिए और उन्हें उनके श्रम का प्रतिफल अवश्य मिलना चाहिए. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी किसानों को देश का सरताज मानते थे.

ee3gqfq

कृषि और किसानों के लिए किए गए उनके महत्वपूर्ण कार्यों को देखते हुए भारत सरकार ने वर्ष 2001 से चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन 23 दिसंबर को किसान दिवस (Kisan Diwas) के रूप में मनाने का फैसला किया. इसके अलावा किसानों को भारत के आर्थिक विकास की रीढ़ माना जाता है. देश के समग्र आर्थिक और सामाजिक विकास में किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका से रूबरू कराने के लिए भी यह दिवस मनाया जाता है. आज भारत के अन्नदाता किसानों (Farmers) के लिए बेहद खास दिन हैं, क्योंकि आज (23 दिसंबर 2021) राष्ट्रीय किसान दिवस (National Farmers Day) मनाया जा रहा है. वहीं इस दिन कृषि और लोगों को शिक्षित करने और ज्ञान प्रदान करने के महत्व पर विभिन्न कार्यक्रम, सेमिनार, समारोह और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं. आज राष्ट्रीय किसान दिवस पर इन बधाई संदेशों के साथ अपने दोस्तों, परिचितों व किसानों भाइयों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

राष्ट्रीय किसान दिवस के शुभकामनाएं और संदेश | Wishes And Messages On Kisan Diwas

जमीन जल चुकी है आसमान बाकी है,

सूखे कुएं तुम्हारा इम्तहान बाकी है,

वो जो खेतों की मेढ़ों पर उदास बैठे हैं,

उनकी आखों में अब तक ईमान बाकी है,

बादलों बरस जाना समय पर इस बार,

किसी का मकान गिरवी तो किसी का लगान बाकी है.

राष्ट्रीय किसान दिवस की शुभकामनाएं.

छत टपकती हैं, उसके कच्चे घर की,

फिर भी वो किसान करता हैं दुआ बारिश की.

राष्ट्रीय किसान दिवस की शुभकामनाएं.

आओ हम शुरुआत करे,

किसानों का आभार करें.

राष्ट्रीय किसान दिवस की शुभकामनाएं.

नही हुआ हैं अभी सवेरा, पूरब की लाली पहचान,

चिड़ियों के उठने से पहले, खाट छोड़ उठ गया किसान.

राष्ट्रीय किसान दिवस की शुभकामनाएं.

त्याग और तपस्या का दूसरा नाम है किसान,

उनकी निःस्वार्थ सेवा और कठोर परिश्रम को प्रणाम

राष्ट्रीय किसान दिवस की शुभकामनाएं.

देश के सभी किसानों का हृदय से वंदन,

आपकी दिन-रात की मेहनत से ही हमारा जीवन है.

राष्ट्रीय किसान दिवस की शुभकामनाएं.

किसानों के हित में काम कीजिए,

किसानों का जीवन बेहतर बनाएं.

राष्ट्रीय किसान दिवस की शुभकामनाएं.

देश के सभी किसानों का हृदय से वंदन,

आपकी दिन-रात की मेहनत से ही हमारा जीवन है.

राष्ट्रीय किसान दिवस की शुभकामनाएं.

इन वरिष्ठ नेताओं ने भी दी बधाई

राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 'कू' एप (Koo App) लिखा, 'देश के पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के कल्याण के लिए आजीवन समर्पित चौधरी चरण सिंह जी को जयंती पर सादर नमन तथा राष्ट्रीय किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.' 
 

Asanas for Lungs, Breathing Problem | 5 योगासन जो फेफड़े बनाएंगे मजबूत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com