Skin Care: दादी-नानी भी अपने समय से मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर लगाती आ रही हैं. मुल्तानी मिट्टी स्किन को एक नहीं बल्कि कई फायदे देती है. खनिजों से भरपूर मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) में जिंक, सिलिका, आयरन, ऑक्साइड्स और मैग्नीशियम होते हैं जो हर स्किन टाइप को फायदा देते हैं. ऐसे में चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक्स बनाकर लगाए जाएं तो यह त्वचा को निखारने, मुलायम बनाने और दाग-धब्बे (Dark Spots) कम करने में असरदार होती है. यहां जानिए किस-किस तरह से मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक्स बनाए जा सकते हैं.
गालों पर दिखते हैं गड्ढे तो अंडे को लगाएं इस तरह, सिंकुड़ने लगेंगे Open Pores
दाग-धब्बे हटाने के लिए मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक्स | Multani Mitti Face Packs For Dark Spots Removal
मुल्तानी मिट्टी और हल्दीचेहरे पर हल्दी और मुल्तानी मिट्टी को मिक्स करके फेस पैक बनाया जा सकता है. एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच चंदन और आधा चम्मच हल्दी को मिलाकर फेस पैक तैयार कर लें. इस फेस पैक को चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. स्किन पर जमी डेड स्किन सेल्स हटती हैं और टैनिंग समेत दाग-धब्बों को हटाने में मुल्तानी मिट्टी के इस फेस पैक का असर दिखता है.
मुल्तानी मिट्टी और पपीतादाग-धब्बों को कम करने के लिए मुल्तानी मिट्टी में पपीते को पीसकर मिलाएं. इस फेस पैक को चेहरे पर आधा घंटा लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. चेहरे पर जमे जिद्दी धब्बे कम होने लगते हैं और स्किन पर ग्लो नजर आता है सो अलग. मिश्रण बहुत ज्यादा गाढ़ा हो तो इसमें थोड़ा दूध मिलाया जा सकता है.
मुल्तानी मिट्टी और दूधसेंसिटिव स्किन पर दूध और मुल्तानी मिट्टी को साथ मिलाकर लगाया जा सकता है. जरूरत के अनुसार मुल्तानी मिट्टी लें और उसमें पेस्ट बनाने जितना दूध डालकर पेस्ट तैयार कर लें. इस फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रख लें. यह फेस पैक स्किन को निखारता है और पिग्मेटेंशन को कम करता है. इसे स्किन बेदाग बनने लगती है.
मुल्तानी मिट्टी और शहद3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच शहद, 1 चम्मच दूध (Milk) और एक-एक चम्मच नींबू का रस और टमाटर का रस मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस फेस पैक को चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं