विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2023

पिंक गाउन में मृणाल ठाकुर ने फैन्स को एक बार फिर बनाया दीवाना, देखें एक्ट्रेस का स्टाइलिश अंदाज

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर लेयर्ड गाउन में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं

पिंक गाउन में मृणाल ठाकुर ने फैन्स को एक बार फिर बनाया दीवाना, देखें एक्ट्रेस का स्टाइलिश अंदाज
मृणाल ठाकुर बेहद खूबसूरत लग रही हैं
  • मृणाल ठाकुर का फैशन सेंस कमाल का है
  • पिंक गाउन में मृणाल ठाकुर
  • देखें, एक्ट्रेस का स्टाइलिश अंदाज
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

मृणाल ठाकुर अपने शानदार स्टाइल और फैशन सेंस की वजह से हमेशा सुर्खियो में बनी रहती हैं. अभिनेत्री ने अपने फैन्स को अपनी एफर्टलेस ड्रेसिंग से प्रभावित करने का एक भी मौका नहीं छोड़ा है. एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं, उनके ये फैन्स एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरें आने का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. एक्ट्रेस हर आउटफिट को शानदार तरीके से कैरी करना जानती हैं. इस बार मृणाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक शानदार वन-शोल्डर गाउन में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद गॉर्जियस लग रही हैं. डिज़ाइनर लेबल Saiid Kobeisy के आउटफिट में डार्क पिंक, व्हाइट और ग्रे के शेड्स में एम्बेलिश्ड फ्लोरल डिटेल्स थे. अगर आप किसी वेडिंग फंक्शन में जाने की प्लानिंग बना रही हैं, तो आप एक्ट्रेस के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. ग्लैम्ड-अप डेवी मेकअप का चुनाव करते हुए मृणाल ने अपने बालों को एक स्टाइलिश अपडू में बांधा.

मृणाल ठाकुर ने हाल ही में रेड कारपेट इवेंट में स्टाइलिश अंदाज में जलवा बिखेरा. उन्होंने ऑफ-शोल्डर डिटेलिंग के साथ एक पेस्टल नंबर चुना. कपड़ों के लेबल ट्रानहंग से उनके क्लासी एन्सेम्बल में एक प्लंजिंग नेकलाइन थी. एक्ट्रेस इस आउटफिट में हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. मृणाल ने अपने लुक को एक्सेसराइज़ करने के लिए स्टेटमेंट रिंग्स चुनीं. कोहल-रिम्ड आईज, कॉन्टूर्रड चीक्स और ग्लॉसी लिप्स के साथ उन्होंने अपने बालों को एक बन में स्टाइल किया और बालों के कुछ स्ट्रैस को ढीला छोड़ कर एक शीक मेस्सी हेयरस्टाइल बनाया.

स्पार्कली सीक्विन वाले ब्लैक गाउन में मृणाल का रेड-कारपेट लुक हर तरह से शीक और स्टाइलिश था. डिज़ाइनर लेबल Amanda Uprichard के बैकलेस आउटफिट में खूबसूरत बॉडीकॉन फिट के साथ हॉल्टर नेकलाइन थी. साइड में ड्रामेटिक थाई-हाई स्लिट ने आउटफिट में एक स्टाइलिश एज जोड़ा. मृणाल ने ब्लैक हील्स के साथ आउटफिट को टीमअप किया और अच्छी तरह से हाइलाइटेड चीक्स, एम्पल मस्कारा, शिम्मरी आईलिड्स और ग्लॉसी लिप्स के साथ ग्लैम-अप डेवी मेकअप का ऑप्शन चुना.

मृणाल ठाकुर हर आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com