Happy Mother’s Day 2019: कैसे हुई मदर्स डे की शुरुआत, इतिहास के साथ जानिए क्या दें मां को Gifts

Mother Day Date 2019: मदर्स डे के लिए मां को खास प्यार और सम्मान जताया जाता है. मां को स्पेशल महसूस कराया जाता है. इस दिन उन्हें तोहफा दिया जाता है, घुमाया जाता है. यानी जिन भी तरीकों से आप अपनी मां से प्यार जता सकते हैं, वो सब किया जाता है.

Happy Mother’s Day 2019: कैसे हुई मदर्स डे की शुरुआत, इतिहास के साथ जानिए क्या दें मां को Gifts

Happy Mother’s Day

नई दिल्ली:

साल का एक दिन सिर्फ मां के नाम होता है, जिसे मदर्स डे (Mother's Day) कहते हैं. इस बार मदर्स डे 12 मई को है. इस दिन मां को सम्मान और ढेर सारा प्यार किया जाता है. उन्हें तोहफे दिए जाते हैं. वैसे तो मां को हर दिन प्यार किया जाता है, लेकिन मां को प्यार और सम्मान देने के लिए कई देशों में अलग-अलग तारीख पर खास मदर्स डे (Happy Mother Day) सेलिब्रेट किया जाता है. यहां जानिए मदर्स डे के बारे में सबकुछ.

क्या होता है मदर्स डे?
मदर्स डे (Happy Mother Day) के लिए मां को खास प्यार और सम्मान जताया जाता है. मां को स्पेशल महसूस कराया जाता है. इस दिन उन्हें तोहफा दिया जाता है, घुमाया जाता है. यानी जिन भी तरीकों से आप अपनी मां से प्यार जता सकते हैं, वो सब किया जाता है.

इस 'खुशहाल' देश के PM वीकेंड में बन जाते हैं डॉक्टर, सफेद कोट पहन मरीजों का करते हैं ऑपरेशन

कैसे हुई मदर्स डे की शुरुआत?
मां को सम्मान देने वाले इस दिन की शुरुआत अमेरिका से हुई. अमेरिकन एक्टिविस्ट एना जार्विस अपनी मां से बहुत प्यार करती थीं. उन्होंने न कभी शादी की और न कोई बच्चा था. वो हमेशा अपनी मां के साथ रहीं. वहीं, मां की मौत होने के बाद प्यार जताने के लिए उन्होंने इस दिन की शुरुआत की. फिर धीरे-धीरे कई देशों में मदर्स डे (Mother's Day) मनाया जाने लगा. 

इस शख्स ने 46 दिन पी सिर्फ Beer, शरीर में हुआ कुछ ऐसा असर, खुद खोला राज

कब मनाया जाता है मदर्स डे?
9 मई 1914 को अमेरिकी प्रेसिडेंट वुड्रो विल्सन ने एक लॉ पास किया था जिसमें लिखा था कि मई महीने के हर दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother's Day) मनाया जाएगा, जिसके बाद मदर्स डे अमेरिका, भारत और कई देशों में मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाने लगा. इस बार मदर्स डे 12 मई को है.

कैसे मनाया जाता है मदर्स डे?
वैसे तो मां को प्यार करने और तोहफे देने के लिए किसी खास दिन की जरुरत नहीं, लेकिन फिर भी मदर्स डे (Mother's Day) के दिन मां को और सम्मान दिया जाता है. उन्हें तोहफे, मीठा और ढेर सारा प्यार किया जाता है.

क्या दें मम्मियों को गिफ्ट्स?
आप अपनी मम्मी को कपड़े जैसे कुर्ती, सूट या साड़ी तोहफे में दे सकते हैं. या फिर उनकी कोई पसंद की चीज़. अगर ये भी ना देना हो तो उन्हें अपने साथ घुमाने ले जाएं. 

VIDEO: पीएम मोदी की मां ने डाला वोट

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com