
बॉलीवुड में कई एक्टर हैं, जो अपने काम के लिए जाने जाते हैं. इसमें एक नाम उस एक्टर का भी जिसने आमिर खान की फिल्म में एक ऐसा किरदार निभाया था, जो आज भी दर्शकों को याद है. साल 2009 में रिलीज हुई यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. मां की गोद में बैठा यह एक्टर आज उस खूबसूरत एक्ट्रेस का पति है, जिसके साथ उसने 'फुकरे' (तीनों पार्ट) में काम किया है. इतना ही नहीं इस एक्टर की पहुंच हॉलीवुड तक है. साल 2008 में ही यह हॉलीवुड फिल्म 'द अंडर एंड ऑफ द लाइन' में काम कर चुका है. इस एक्टर ने खुद ही हाल ही में एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपनी मां की गोद में बैठा हुआ है. एक्टर यह तस्वीर मदर्स डे 2025 से पहले शेयर की है.
मांग की गोद में बैठा कौन है ये स्टार?
मां की गोद में बैठा यह बच्चा कोई और नहीं बल्कि भारत की सबसे पॉपुलर क्राइम सीरीज मिर्जापुर के गुड्डू भैया यानी अली फजल हैं, जिन्होंने आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स में स्टूडेंट जॉय का किरदार किया था. इन्होंने फुकरे कोस्टार ऋचा चड्ढा संग शादी रचाई है और अब यह कपल एक बच्चे का पेरेंट्स भी बन चुका है. बता दें, आगामी 11 मई को मदर्स डे है और इससे पहले एक्टर ने अपनी मां के साथ तस्वीर शेयर कर उन्हें याद किया है. इस पोस्ट में एक्टर ने बताया है कि वह अपनी मां को कितना मिस कर रहे हैं. इस पोस्ट में एक्टर ने लिखा है, 'मां की बहुत याद आ रही है, सोशल मीडिया पर ज्यादा पोस्ट करना मुझे पसंद नहीं है, लेकिन यह तस्वीर खास है, कुदरत पुरानी यादों को नई चीजों में तब्दील कर देती हैं'.
मां को याद कर इमोशनल हुआ एक्टर
एक्टर ने आगे लिखा है, 'मुझे इस बात का अफसोस है कि मां के साथ ज्यादा तस्वीरें और वीडियो नहीं बना सका, समय तो बीतता है लेकिन जख्म नहीं भर पाते हैं, इन चीजों से उबरने के लिए नाटक जैसी चीजों को सहारा लेना पड़ता है, उस इंसान का जाना जिसके साथ आपकी जिंदगी जुड़ी है, सोचो कैसा लगता है, मुझे तो बहुत बुरा लगता है'. एक्टर के इस इमोशनल पोस्ट ने उनके फैंस को भी भावुक कर दिया है. बता दें, अली फजल की मां कई बीमारियों से जूझ रही थीं और 17 जून 2020 को उनका निधन हो गया था. मिर्जापुर फेम एक्टर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में मेंट्रो इन दिनों, लाहौर 1947 और कमल हासन स्टारर ठग लाइफ शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं