पिछले कुछ वक्त से आसामन बेहद साफ है और रात के समय तो झिलमिल सितारों का नजारा ही अद्भुत होता है.दरअसल, पिछले कुछ वक्त से लॉकडाउन के कारण देशभर में वायु प्रदूषण के स्तर में भारी कमी देखने को मिली है. ऐसे में बड़े शहरों का आसमान भी इन दिनों साफ हो गया है. ऐसे में आसमान में चांद के साथ दिखने वाले अलग-अलग ग्रह आजकल लोग आसानी से देख पा रहे हैं और इसके लिए उन्हें किसी चश्मे या दूसरी चीज की जरूरत नहीं है.
लोग बिना किसी बाइनोकुलर या टेलीस्कोप के आसानी से आसमान में साफ-साफ इन ग्रहों को देख सकते हैं. इसके लिए केवल आपको बिना बादल वाला आसमान और थोड़ा सा धैर्य रखने की जरूरत है और बस आप अंतरिक्ष में होने वाले इन ईवेंट्स को आसानी से देख सकते हैं.
12 मई की सुबह आसमान में चांद के साथ ब्रहस्पति ग्रह नजर आया था और अब जगह बदल जाने के बाद 14 मई को आसमान में चांद के साथ मंगल ग्रह नजर आएगा. 14 मई को आसमान में चांद और मंगल ग्रह काफी नजदीर दिखाई देंगे. हालांकि, अंतरिक्ष में वह असल में एक दूसरे के इतने नजदीक नहीं होंगे.
चांद और मंगल ग्रह को आप 14 मई को सुबह सूरज निकलने से पहले आसमान में आसानी से देख सकते हैं. आपको ग्रह को देखने के लिए दक्षिण-पूर्व की ओर देखना होगा. यदि आप उस दिशा का पता नहीं लगा पाते हैं तो आप अपने डिवाइस पर कम्पास ऐप की मदद ले सकते हैं.
अर्थस्काय.कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन दिनों मंगल ग्रह काफी ब्राइट नजर आ रहा है. सूरज को छोड़ कर मंगल ग्रह अंतरिक्ष में रात के वक्त नजर आने वाली चीजों में 8वां सबसे चमकीला ऑब्जेक्ट है, लेकिन मंगल ब्राइटेनस के मामले में ब्रहस्पति ग्रह जैसा नहीं है. दरअसल, ब्रहस्पति चौथा सबसे बड़ा ऑब्जेक्ट है और यह मंगल के मुकाबले 12 गुना ज्यादा चमकदार है.
इसलिए 13 मई की रात को जल्दी सो जाएं और 14 मई की सुबह आसमान में चांद और मंगल ग्रह को एक साथ देखें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं