विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2018

महिलाओं में Menopause हार्मोन के इलाज से इस बीमारी का खतरा होता है कम

इससे हृदय की नलिका के कार्य में अनुकूलन आता है और इसकी घातकता व दिल के काम नहीं करने की दर में भी कमी आती है. 

महिलाओं में Menopause हार्मोन के इलाज से इस बीमारी का खतरा होता है कम
रजोनिवृत्ति हारमोन उपचार से कम हो सकता है हृदयरोग का खतरा
नई दिल्ली: रजोनिवृत्ति हार्मोन उपचार से हृदयरोग के खतरे को भी कम किया जा सकता है. भारतीय मूल के एक शोधकर्ता की अगुवाई में किए गए अध्ययन से इस बात की पुष्टि हुई है. रजोनिवृत्ति हार्मोन उपचार का उपयोग पसीना आने, नींद में खलल पड़ने व योनि मार्ग में सूखापन की शिकायतों का इलाज करने के लिए किया जाता है. 

Shilpa Shetty के ट्रेनर ने खोला राज, योगा से नहीं ऐसे घटाया 32 किलो वजन

अध्ययन में पाया गया कि रजोनिवृति हार्मोन उपचार से मानव हृदय के बायें निलय (हृदय के निचले हिस्से का कोष) और बायीं धमनी प्रकोष्ठ की संरचना व प्रकार्य में थोड़ा फर्क पड़ता है. 

अनीमिया: चक्कर, थकान, सांस लेने में तकलीफ और आंखों से पीलापन दूर करेंगे ये FOOD

इससे हृदय की नलिका के कार्य में अनुकूलन आता है और इसकी घातकता व दिल के काम नहीं करने की दर में भी कमी आती है. 

भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ इन 8 देशों में चला सकते हैं कार

लंदन के क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता मिहिर संघवी ने कहा, "यह पहला अध्ययन है जिसमें रजोनिवृत्ति हार्मोन उपचार के उपयोग और हृदय की संरचना व प्रकार्य में सूक्ष्म बदलाव के बीच संबंध दर्शाया गया है. यह भविष्य में हृदयरोग संबंधी शिकायतों की पूर्व सूचना देने में सहायक हो सकता है." (इनपुट - आईएएनएस)

देखें वीडियो - इररेगुलर पीरियड्स को ना करें नजरअंदाज
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: