Style : जींस के साथ आपने भी कई तरह के टॉप ट्राई किए होंगे. समर्स में कॉटन टॉप, कभी लॉन्ग टॉप कभी शॉर्ट टॉप. यहां तक कि टीशर्ट और शर्ट्स भी. लगातार ऐसे ही पेयर कर करके आप भी बोर हो ही चुकी होंगी. तो क्यों न इस बोरिंग सी स्टाइल में करें कुछ नया एक्सपेरिमेंट. अब अगर ये सोच रहे हैं कि क्या चेंज करें तो आप मसाबा गुप्ता से एडमायर हो सकती हैं. जिन्होंने डेनिम के साथ ऐसा टॉप कैरी किया है जिसमें वो नजर आ रही हैं बेहद हॉट. उनका ये बोल्ड अंदाज यकीनन आपको भी पसंद आएगा.
ओल्ड डेनिम न्यू एक्सपेरिमेंट
बॉलीवुड की नामी फेशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने डेनिम के साथ पेयर किया है क्रॉप टॉप. अगर आप ये सोच रही हैं कि इसमें नया क्या है. ये पेयरिंग तो आम बात है. तो, ऐसा सोचने से पहले जरा मसाबा के क्रॉप टॉप पर नजर डालिए. मसाबा ने ब्रालेट स्टाइल का क्रॉप टॉप पहना है, डेनिम के साथ. साथ में लगाई है डार्क शेड की टॉप से मिलती जुलती लिपस्टिक. कहना गलत नहीं होगा कि इस लुक में डस्की ब्यूटी मसाबा लग रही हैं और भी ज्यादा हॉट.
आसान है मसाबा जैसा लुक
आमतौर पर साटन के कपड़े को देख कर ही कई लोग मुंह फेर लेते हैं. ये फिसलन भरा चमकदार कपड़ा सबकी पसंद नहीं होता. होता भी है तो साड़ी या दुपट्टे तक ही रह जाता है. पर अब मसाबा के इस अंदाज को देखकर कहा जा सकता है कि साटन भी पारा हाई करने में कम नहीं है. आप अपने फ्रेंड्स के साथ किसी पार्टी में जाएं. या बॉयफ्रेंड के साथ डेट पर ये स्टाइल आपको सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बना ही देगा.
सिंपल डेनिम के साथ सेक्सी साटन का क्रॉप टॉप पहने और साथ में लगाएं डार्क शेड की लिपस्टिक. चाहें तो मैचिंग आईशैडो भी लगा सकती हैं. पर याद रखिए जब ड्रेस बिंदास हो तो नॉमिनल एसेसरीज कैरी करने में ही समझदारी होती है. ठीक मसाबा की तरह.मसाबा ने अपना ये लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें वो अलग-अलग तस्वीरों में इस बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं. एक फैशन ब्रांड के लिए किए इस फोटोशूट में मसाबा का ये स्टाइल कहर ढा रहा है. तो देर किस बात की. अगली डेट पर आप भी साटन और डेनिम को पेयर करना ना भूलें और बन जाएं सबकी स्टाइल आइकॉन.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं