लॉस एंजिल्स के पैसिफिक पैलिसेड्स इलाके में लगी भीषण आग में फैशन डिजाइनर और एक्ट्रेस मसाबा गुप्ता की ननद चिन्मय मिश्रा में अपना घर खो दिया. इस दिल दहला देने वाली खबर को उनके पति और एक्टर सत्यदीप मिश्रा ने एक फोटो के जरिए शेयर की. जबकि खुद एक्ट्रेस ने ननद के लिए एक पोस्ट इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है. दरएसल, चिन्मय के भाई एक्टर सत्यदीप मिश्रा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर नष्ट हुए घर की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा.
उन्होंने कैप्शन दिया, ""आग के बाद जो कुछ बचा है, वह यह है.अकल्पनीय...रातों-रात अपना घर और सामान खोना. मेरी बहन का घर उन कई घरों में से एक था, जो एलए में पैलिसेड्स की आग में जल गए...उसकी 16 वर्षीय बेटी ने एक गो फंडमी पेज बनाया है...कृपया उस बच्ची की मदद करें (हाथ जोड़ने और लाल दिल वाली इमोजी)."
मसाबा गुप्ता ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मदद मांगते हुए पोस्ट में लिखा, "कई अन्य परिवारों की तरह मेरी ननद और उनके परिवार ने पैसिफिक पैलिसेड्स में लगी आग में अपना घर खो दिया है. हालांकि वे सुरक्षित हैं, लेकिन पिछले कुछ दिन बहुत विनाशकारी रहे हैं, और मेरी 16 वर्षीय भतीजी ने एलए में उनके जीवन को फिर से बनाने में मदद करने के लिए एक फंड जुटाने वाला अभियान शुरू किया है. यदि आप दान करने में सक्षम हैं, तो यह बहुत मददगार होगा. यदि आप नहीं कर सकते हैं - तो दुआ भी बहुत मददगार हो सकती है."
गौरतलब है कि 7 जनवरी, 2025 को लॉस एंजिल्स में भीषण आग लग गई, जिसमें अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इसी की जानकारी देते हुए इससे पहले एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने एक्स पर शेयर किए पोस्ट में बताया था कि लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग के बीच वह और उनका परिवार फिलहाल सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि वह अपने आसपास हुई तबाही को देखकर दुखी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं