ऐसा लगता है बॉलीवुड में गर्मियों ने दस्तक दे दी है, कम से कम कपड़ों के मामले में तो ऐसा ही है. इस बार ऐसी ही एक ड्रेस में नजर आईं मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), जो अपनी मां के बर्थडे में शामिल होने के लिए पहुंची थीं. इस दौरान उनके साथ बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर भी थे. इस मौके पर मलाइका के बेटे अरहान खान और बहन अमृता अरोड़ा भी नजर आए.
यह भी पढ़ें: हाई स्लिट येलो गाउन में नजर आईं मलाइका अरोड़ा, देखें शानदार Pics
इससे पहले मलाइका न्योन कलर के आउटफिट में नजर आईं. उन्होंने क्रीम कलर की कार्गो पैंट के साथ फ्लोरोसेंट येल्लो क्रॉप टॉप पहना. उन्होंने अपने इस लुक को ब्लैक पर्स, सनग्लासेस और फ्लिप फ्लॉप्स के साथ कम्पलीट किया.
मलाइका के इन दोनों लुक्स पर अगर आप गौर करेंगे तो एक चीज कॉमन पाएंगे और वो है ब्राइट और बोल्ड फैशन च्वॉइस खासकर पीले रंग का सलेक्शन.
अगर आप भी न्योन ट्रेंड के साथ जाना चाहते हैं तो बॉलीवुड सेलिब्रिटीज खासकर मलाइका अरोड़ा से इंस्पिरेशन ले सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं