विज्ञापन

मच्‍छर से परेशान हैं तो घर पर बना लें मॉस्‍क‍िटो र‍िफ‍िल, यह है बनाने का आसान तरीका

DIY Mosquito Repellent: अगर आप केमिकल रेपलेंट नहीं लगाना चाहते हैं तो घर पर ही नेचुरल रेपलेंट बना सकते हैं. इससे मच्छर आपके घर के आस-पास नहीं फटकेंगे.

मच्‍छर से परेशान हैं तो घर पर बना लें मॉस्‍क‍िटो र‍िफ‍िल, यह है बनाने का आसान तरीका
आप घर पर ही मच्छर भगाने के लिए बिलकुल नेचुरल मॉस्किटो रेपेलेंट बना सकते हैं.

DIY Mosquito Repellent: जैसे जैसे ठंड का मौसम जा रहा है, मच्छरों (Machar Bhagane Ka Desi Upay) का आतंक फिर से लौटने का डर सता रहा है. गर्मियों के मौसम में मच्छर ना दिन को चैन लेने देते हैं और न ही रात को सोने देते हैं. मच्छर काटने से मलेरिया और डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों का भी खतरा बढ़ जाता है. मच्छरों से बचाव के लिए आप भी तरह तरह के तरीके अपनाते होंगे. मच्छर भगाने के लिए कुछ लोग अगरबत्ती जलाते हैं तो कुछ लोग बाजार में मिलने वाले मॉस्किटो रेपेलेंट लगाता हैं. अगरबत्ती के साथ दिक्कत ये है कि इसका धुआं इंसानों को भी नुकसान पहुंचाता है. वहीं मॉस्किटो रेपेलेंट महंगे भी होते हैं औऱ इससे रिलीज होने वाले केमिकल सेहत के लिए नुकसानदेह होते हैं. ऐसे में मच्छरों को भगाने के लिए कुछ नेचुरल तरीके (Natural Ways To Get Rid Of Mosquito) अपनाए जा सकते हैं. ऐसा ही एक ट्रिक है जिसमें नारियल तेल की मदद से मच्छर भगाने का रेपलेंट बनाया जा सकता है.चलिए जानते हैं कि आप घर पर ही किस तरह आसान तरीके से मच्छर भगाने के लिए बिलकुल नेचुरल मॉस्किटो रेपेलेंट बना सकते हैं. इसे बनाने में ज्यादा खर्चा भी नहीं आएगा.

घर पर कैसे बनाएं नेचुरल मॉस्किटो रेपेलेंट (How to make Natural  repellent for mosquito)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले एक रेपलेंट की खाली रिफिल लेनी होगी.
  • इस रिफिल के अलावा आपको थोड़ा सा नारियल का तेल चाहिए.
  • इसके साथ साथ आपको कपूर के कुछ टुकड़े भी चाहिए.
  • अब रिफिल का ढक्कन ऊपर से खोल लीजिए.
  • इसको खोलने के बाद थोड़ा सा नारियल का तेल इसमें डाल दीजिए.
  • तेल डालने के बाद कपूर के टुकड़ों को क्रश करके इस रिफिल में डाल दीजिए और अच्छे से हिलाइए.
  • अब इसकी नॉब को ऊपर से बंद कर दीजिए.
  • अब इस रिफिल को मॉस्किटो रेपेलेंट की मशीन में लगा दीजिए और मशीन को ऑन कर दीजिए.
  • रात भर इसके जलने पर मच्छर कमरे के पास तक नहीं आएंगे.
  • नारियल तेल और कपूर की महक मच्छरों को भगाने के लिए काफी कारगर मानी जाती है.
  • ये तरीका मच्छरों को भगाने के लिए शानदार है क्योंकि इससे सेहत पर बुरा असर नहीं पड़ता है.

नीम और नारियल के तेल के स्प्रे से फरार होंगे मच्छर  (Neem oil spray)

  • मच्छरों को नीम के तेल की महक बहुत बुरी लगती है.
  • आप घर पर ही नीम के तेल का स्प्रे बना सकते हैं.
  • इसके लिए आपको बाजार से नीम का तेल लाना होगा.
  • एक स्प्रे बोतल लीजिए.
  • इसमें थोड़ा सा नीम का तेल डालिए.
  • अब इसमें थोड़ा सा नारियल का तेल मिलाइए.
  • इसमें थोड़ा सा कपूर क्रश करके डाल दीजिए.
  • इसे अच्छी तरह मिक्स कर लीजिए.
  • शाम के समय इसका स्प्रे करने पर घर के सारे मच्छर भाग जाएंगे.
Latest and Breaking News on NDTV

नींबू और कपूर की महक से भाग जाएंगे मच्छर  (Lemon and Camphor to keep Mosquitoes Away)

  • एक नींबू को आधा काट लीजिए.
  • इस आधे कटे नींबू के अंदर के हिस्से में तीन से चार लौंग घुसा दीजिए.
  • इस नींबू को कमरे में रख दीजिए.
  • इसकी महक से मच्छर कमरे से बाहर भाग जाएंगे.
  • इसके अलावा कपूर की महक से भी मच्छर भाग जाते हैं.
  • कमरे को बंद करके इसमें कपूर का टुकड़ा जलाकर रख दीजिए.
  • इसकी महक से मच्छर भाग जाएंगे.
  • संतरे के सूखे छिलकों को जलाकर धुआं करने से भी मच्छर भाग जाते हैं.
  • कमरों में नीम के तेल का स्प्रे करने से भी मच्छर भाग जाते हैं.
Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Image credit: www.alibaba.com

इन पौधों को लगाने से भी नहीं आएंगे मच्छर  (Some plant are good to keep Mosquitoes Away)

  • मच्छर कुछ खास किस्म के पौधों की महक से दूर भागते हैं.
  • आप घर में सिट्रोनेला का पौधा लगा सकते हैं, मच्छर इसकी महक से दूर भागेंगे.
  • इसके अलावा पिपरमिंट और लेमन ग्रास का पौधा भी मच्छरों को दूर रखता है. आप घर के आंगन में देवदार का पेड़ लगाएंगे तो मच्छर आस पास नहीं आएंगे. इसके अलावा कैटनिप और पैकौली का प्लांट भी मच्छरों को दूर रखता है.
  • लैवेंडर का प्लांट मच्छरों को घर से दूर रखता है. इसकी महक भी बहुत प्यारी होती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: