विज्ञापन
Story ProgressBack

Mahatma Gandhi की पूण्यतिथि पर आज इस तरह कीजिए उन्हें याद, भेजिए सभी को बापू की कही ये बातें 

Mahatma Gandhi Death Anniversary: हर साल 30 जनवरी के दिन महात्मा गांधी की पूण्यतिथि होती है. इस साल महात्मा गांधी की 76वीं पूण्यतिथि है. 

Read Time: 2 mins
Mahatma Gandhi की पूण्यतिथि पर आज इस तरह कीजिए उन्हें याद, भेजिए सभी को बापू की कही ये बातें 
Mahatma Gandhi Sayings: महात्मा गांधी की पूण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में भी याद किया जाता है. 

Martyrs Day 2024: मोहनदास करमचंद गांधी को महात्मा गांधी कहा जाता है और बापू जैसे नामों से जाना जाता है. 30 जनवरी, 1948 के दिन महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की नाथूराम गोडसे ने हत्या कर दी थी. इस दिन को शहीद दिवस के रूप में भी जाना जाता है. इस साल बापू की 76वीं पूण्यतिथि है. महात्मा गांधी की पूण्यतिथि (Mahatma Gandhi Death Anniversary) पर देश उन्हें याद करता है. महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और अंहिसा पर चलकर कई आंदोलन किए थे. आज महात्मा गांधी की पूण्यतिथि पर आप भी बापू की कही बातों और विचारों को सभी से बांट सकते हैं. 

महात्मा गांधी के अनमोल वचन | Mahatma Gandhi Anmol Vachan

  • धैर्य का एक छोटा सा हिस्सा भी एक टन उपदेश से बेहतर है.
  • मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है, सत्य मेरा भगवान है और अहिंसा उसे पाने का साधन.
  • डर शरीर का रोग नहीं है, यह आत्मा को मारता है.
  • गौरव लक्ष्य पाने के लिए कोशिश करने में हैं, न कि लक्ष्य तक पहुंचने में.
  • कोई कायर प्यार नहीं कर सकता है, यह तो बहादुर की निशानी है.
Latest and Breaking News on NDTV
  • ताकत शारीरिक शक्ति से नहीं आती है. यह अदम्य इच्छाशक्ति से आती है.
  • व्यक्ति अपने विचारों के सिवाय कुछ नहीं है. वह जो सोचता है, वह बन जाता है.
  • कमजोर कभी क्षमाशील नहीं हो सकता है. क्षमाशीलता ताकतवर की निशानी है.
  • मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है, सत्य मेरा भगवान है और अहिंसा उसे पाने का साधन.
Latest and Breaking News on NDTV
  • कानों का दुरुपयोग मन को दूषित और अशांत करता है. 
  • दिल की कोई भाषा नहीं होती, दिल-दिल से बात करता है.
  • किसी की मेहरबानी मांगना, अपनी आजादी बेचना है. 
  • जहां पवित्रता है, वहीं निर्भयता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बिना किसी शोर के कानों में गूंजती है आवाज, दर्द भी रहता है बना, बड़ी बीमारी का हो सकता है संकेत !
Mahatma Gandhi की पूण्यतिथि पर आज इस तरह कीजिए उन्हें याद, भेजिए सभी को बापू की कही ये बातें 
गर्मियों में पार्लर जैसा ग्लो चाहिए तो घर पर ही लगाएं ये खास चीजें, चांद की तरह चमक उठेगा चेहरा
Next Article
गर्मियों में पार्लर जैसा ग्लो चाहिए तो घर पर ही लगाएं ये खास चीजें, चांद की तरह चमक उठेगा चेहरा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;