Lockdown Effect: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट के पास घूमता दिखा नीलगाय का झुंड, देखें Viral Photos

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) के पास नीलगाय (Nilgai) का एक झुंड घूमता हुआ दिखाई दिया.

Lockdown Effect: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट के पास घूमता दिखा नीलगाय का झुंड, देखें Viral Photos

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के पास दिखाई दिया नीलगाय का झुंड.

नई दिल्ली:

देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) के चलते एक ओर जहां अधिकतर लोग अपने घरों में बंद हैं वहीं दूसरी ओर जानवरों को आराम से शहरों में भी घूमने का मौका मिल गया है. लॉकडाउन के चलते प्रकृति में कई सारे सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहे हैं. जानवर आराम से कहीं भी घूम रहे हैं, हवा बेहतर हो गई है और यमुना का पानी साफ हो गया है.

इसी बीच हाल ही में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) के पास नीलगाय (Nilgai) का एक झुंड घूमता हुआ दिखाई दिया. नीलगाय को एशिया के सबसे बड़े मृग के रूप में भी जाना जाता है और ये आमतौर पर उत्तरी भारतीय उपमहाद्वीप में पाए जाते हैं. हालांकि, आमतौर पर यह जंगलों में नजर आती हैं. 

सोशल मीडिया पर आईजीआई एयरपोर्ट के पास नीलगाय दिखाई देने की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. 

सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि पृथ्वी रीबूट हो रही है तो वहीं कुछ लोग पुराना वक्त याद कर रहे हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

तो इन तस्वीरों के बारे में आपका क्या कहना है?