देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) के चलते एक ओर जहां अधिकतर लोग अपने घरों में बंद हैं वहीं दूसरी ओर जानवरों को आराम से शहरों में भी घूमने का मौका मिल गया है. लॉकडाउन के चलते प्रकृति में कई सारे सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहे हैं. जानवर आराम से कहीं भी घूम रहे हैं, हवा बेहतर हो गई है और यमुना का पानी साफ हो गया है.
इसी बीच हाल ही में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) के पास नीलगाय (Nilgai) का एक झुंड घूमता हुआ दिखाई दिया. नीलगाय को एशिया के सबसे बड़े मृग के रूप में भी जाना जाता है और ये आमतौर पर उत्तरी भारतीय उपमहाद्वीप में पाए जाते हैं. हालांकि, आमतौर पर यह जंगलों में नजर आती हैं.
सोशल मीडिया पर आईजीआई एयरपोर्ट के पास नीलगाय दिखाई देने की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
Nilgai near IGI Airport in #Delhi #environment is getting cleaner day by day pic.twitter.com/cfQTTnsyzI
— Sandeep Saxena (@sandeep662003) May 3, 2020
सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि पृथ्वी रीबूट हो रही है तो वहीं कुछ लोग पुराना वक्त याद कर रहे हैं.
The is rebooting
— ???????????????????????????????????????????????? (@OfficeofVAK) May 3, 2020
Hahaha. Isse dekh reh reh kar wo 1980's wala time yaad aata hai jab population bhi kam thi aur khooli hawa mein saans le sakte the
— ReenaB (@batra_reena) May 3, 2020
I think if we stay in lockdown for few more months, we may have to fight with wild animals to get back our space.
— Saurya Ratna (@SauryaRatna) May 3, 2020
तो इन तस्वीरों के बारे में आपका क्या कहना है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं