विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2021

Lip Care : अपने नाजुक होठों का ऐसे रखें ख्याल, ताकि हमेशा रहें मुलायम और गुलाबी

Lip Care : जैसा ख्‍याल हम अपनी स्किन और बालों का रखते हैं. इस समय मानसून चल रहा हैं और इस मौसम में भी होठों के ड्राई होने और फटने की समस्या हो जाती है. इसलिए इस मौसम में भी होठ अपनी देखभाल मांगते हैं.

Lip Care : अपने नाजुक होठों का ऐसे रखें ख्याल, ताकि हमेशा रहें मुलायम और गुलाबी
होठों के लिए कुछ खास टिप्स जिसे करने से आपके होंठ मुलायम हो जाएंगे साथ ही शाइन करते नजर आएंगे.
नई दिल्‍ली:

Lips Care Tips : आमतौर पर सभी मौसम के हिसाब से अपने बालों, स्किन, फेस आदि का ख्याल रखते हैं, लेकिन अपने होठों को भूल जाते हैं. जबकि होंठ भी हमारे शरीर का एक अहम हिस्सा होने के साथ हमारी खूबसूरती को भी बढ़ाते हैं. इसलिए हमें मौसम के अनुरूप अपने होठों का भी वैसा ही ख्याल रखना चाहिए, जैसा हम अपनी स्किन और बालों का रखते हैं. इस समय मानसून चल रहा हैं और इस मौसम में भी होठों के ड्राई होने और फटने की समस्या हो जाती है. इसलिए इस मौसम में भी होठ अपनी देखभाल मांगते हैं. आपकी मदद के लिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं होठों के लिए कुछ खास टिप्स जिसे करने से आपके होंठ मुलायम हो जाएंगे साथ ही शाइन करते नजर आएंगे.

dcgqltgo

करें स्क्रब
हम सभी को पता हैं कि रेगुलर स्क्रब करने से हमारी स्किन साफ और हेल्दी रहती है. ऐसे ही होठों पर स्क्रब करने से होंठ भी अच्छे रहते हैं. स्क्रब करने से होठों की डेड स्किन रिमूव हो जाती है और होंठ साफ हो जाते हैं. होठों के स्क्रब के लिए थोड़ा सा शहद और थोड़ी सी चीनी मिलाकर एक पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को होठों पर लगाएं और थोड़ी देर के लिए लगा रहने दें. सूखने के बाद इसे धो लें.
 

मसाज भी जरूरी 
अक्सर बरसात में भी लोग को होठों के सूखने की समस्या से परेशान रहते है. ऐसा होने पर आप रात में नारियल के तेल से होठों की मसाज करना अच्छा होता है. ऐसा करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता और होंठ मुलायम हो जाते हैं. इसके अलावा कालापन भी दूर होता है और होंठ गुलाबी होते जाते हैं. अगर आप भी पिंक लिप्स पाना चाहते हैं तो रोज रात में नारियल के तेल से मसाज करें.

लिप बाम लगाएं
ज्यादा लिपस्टिक ये यूज से होंठ खराब हो जाते हैं. इसलिए हमेशा रात को सोने से पहले लिपस्टिक हटा देना और होठों पर लिप बाम या फिर मॉइस्चराजिंग क्रीम लगाकर सोना अच्छा होता है. आप चाहें तो रात को होठों पर घी भी लगा सकती हैं. ऐसा करने से होंठ गुलाबी और मुलायम होते हैं.

लिपस्टिक
हमेशा अपने होठों अच्छी क्वालिटी वाली लिपस्टिक ही यूज करें. खराब और सस्ती क्वालिटी की लिपस्टिक से होठों का रंग काला पड़ जाता है और होंठ खराब लगने लगते हैं.इसलिए हमेशा अच्छी  लिपस्टिक ही अपने होठों पर लगाएं. 
vbp67jko

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Monsoon Lips Care Tips, Lip Care, मानसून लिप केयर टिप्स