विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2017

गोल्ड गन से लेकर चीता तक, ऐसी है सऊदी अरब के रिच किड्स की Life

आम तौर पर जिस चीते को देखकर इंसान डर जाता है. ऐसे में सऊदी का यह रईसजादा उसके गले में पट्टे बांधकर देखिए किस तरह घुमा रहा है. इंस्टाग्राम पर एक ही पेज नहीं है, ऐसे कई पेज हैं जिसमें ये रिच किड्स फोटो अपलोड करते हैं.

गोल्ड गन से लेकर चीता तक, ऐसी है सऊदी अरब के रिच किड्स की Life
कुछ इस तरह रहते हैं ईराक के रिच किड्स.
नई दिल्ली: दुनियाभर में सऊदी अरब की गिनती कट्टरपंथी देश के रूप में की जाती है. लेकिन, इससे अलग वहां के रिच किड्स काफी लग्जरियस लाइफ जीते हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम 'richkosaudi' नामक पेज वहां के रईसजादों ने कुछ तस्वीर शेयर की है. इनमें कोई गोल्ड गन के साथ नजर आ रहा है, तो कोई चीते के बच्चे के साथ खेल रहा है.

पढ़ें- दुल्‍हन के पिता ने कहा बेटी चलाएगी कार, दूल्‍हे ने तोड़ी शादी

वहीं, कुछ रईस किड्स गोल्ड कार और गोल्ड बिस्किट के साथ भी नजर आ रहे हैं. आम तौर पर जिस चीते को देखकर इंसान डर जाता है. ऐसे में सऊदी का यह रईसजादा उसके गले में पट्टे बांधकर देखिए किस तरह घुमा रहा है. इंस्टाग्राम पर एक ही पेज नहीं है, ऐसे कई पेज हैं जिसमें ये रिच किड्स फोटो अपलोड करते हैं.

पढ़ें- बीच रास्‍ते में बंद हो गई सऊदी के राजा की सोने की 'सीढ़ी', वीडियो हुआ वायरल​

टूरिज्म डिपार्टमेंट का भी है सपोर्ट
इराक के मोसुल से 100 किलोमीटर दूर इरबिल शहर के रिच किड्स आजकल अपनी चकाचौंध से भरी लाईफस्टाइल के लिए दुनियाभर में फेमस हो रहे हैं. देश में टूरिज्म बढ़ाने के मकसद से इराक का टूरिज्म डिपार्टमेंट भी इन अमीर यंगस्टर्स की लाइफस्टाइल को प्रमोट कर रहा है. इसके अलावा टूरिज्म डिपार्टमेंट अपनी वेबसाइट पर भी तेजी से बदलते इन प्राचीन शहरों टूरिस्ट डेस्टिनेशन की तरह प्रमोट कर रहा है.

पढ़ें- सऊदी अरब ने कतर के साथ बातचीत रोकी, तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया​

देखें PHOTOS:

 

A post shared by RichKidsOfSaudi (@richkosaudi) on

 

A post shared by RichKidsOfSaudi (@richkosaudi) on

 

A post shared by RichKidsOfSaudi (@richkosaudi) on

 

A post shared by RichKidsOfSaudi (@richkosaudi) on



रिच लाइफस्टाइल के लिए फेमस हो रहे इस शहर में टूरिस्ट्स के लिए लोकल यूनस्को साइट होने के साथ ही 5 स्टार रिसॉर्ट, लग्जरी होटल्स, शॉपिंग मॉल भी हैं. इसके अलावा इस साइट पर प्लास्टिक सर्जरी क्लीनिक और फैमिलीज़ के एंटरटेनमेंट के लिए बूटकैम्प्स और डिस्को जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Saudi Arab, Rich Kids Of Iraq, रिच किड्स