विज्ञापन
This Article is From May 05, 2017

रिश्ते की मजबूती के लिए आज भी मायने रखते हैं पत्र

रिश्ते की मजबूती के लिए आज भी मायने रखते हैं पत्र
अगर अपने जीवनसाथी के साथ अपके रिश्तों में उथल-पुथल चल रही है तो इसमें सुधार के लिए आप एकदूसरे को संदेश भेज सकते हैं. इससे दोनों व्यक्तियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार के साथ-साथ रिश्ते में संतुष्टि का भाव पैदा होता है. हाल ही में सामने आए एक शोध में पाया गया है कि एकदूसरे को संदेश भेजकर आप संबंधों में स्थिरता ला सकते हैं.

ब्रिटेन में नरॉथब्रिआ विश्वविद्यालय से सैयुरी नरुस ने कहा, "शारीरिक और मानसिक रूप से रिश्ते में सुधार के लिए एकदूसरे को प्यार दिखाने का सरल और प्रभावी तरीक संदेश भेजना है. "

संदेश से सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. यह भावनात्मक है और संदेश पाने वाले और भेजने वाले के संबंधों के लिए बेहतर होता है. यह परिणाम ब्राइटन में ब्रिटिश साइकोलॉजिकल सोसायटी के वार्षिक सम्मेलन में पेश किए गए थे.

न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस से इनपुट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: