विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2015

लैक्मे फैशन वीक में 29 युवा डिजाइनर दिखाएंगे प्रतिभा की झलक

लैक्मे फैशन वीक में 29 युवा डिजाइनर दिखाएंगे प्रतिभा की झलक
मुंबई: लैक्मे फैशन वीक समर रिजॉर्ट 2016 में उसके नए जेन नेक्स्ट प्रोग्राम के तहत युवा एवं उभरते डिजाइनरों को अपनी रचनाएं पेश करने का मौका मिलेगा।

इस बार 29 डिजाइनरों का चयन
यह मंच पूर्व में स्वप्निल शिंदे, मसाबा और कलोल दत्ता जैसी प्रतिभाओं को पेश कर चुका है जो फैशन जगत में अब स्थापित नाम हैं। इस बार 29 युवा डिजाइनरों का चयन किया गया है। ये डिजाइनर जेन नेक्स्ट, इमर्जिंग और जबोंग स्टेज श्रेणी में अपना कलेक्शन पेश करेंगे।

उभरते डिजाइनर्स के लिए उम्‍दा मंच
आईएमजी रिलांयस लिमिटेड के उपाध्यक्ष एवं हेड-फैशन साकेत धनकर ने कहा, ‘‘लैक्मे फैशन वीक फैशन जगत के युवा एवं उभरते डिजाइनरों को सही मंच देने में विश्वास करता है। हमें जेन नेक्स्ट कार्यक्रम के 21वें बैच की घोषणा करने में गौरव का अनुभव हो रहा है।’’ इन डिजाइनरों में नवीम नाज शेख, सोहाया मिश्रा, फना संजना, प्रियांशु एवं श्वेता का गारो, श्रेया ओझा का एएसए आदि शामिल हैं।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
0 से 12 महीने के बच्चे को क्यों जरूरी होता है विटामिन D का ड्रॉप पीलाना, यहां जानिए
लैक्मे फैशन वीक में 29 युवा डिजाइनर दिखाएंगे प्रतिभा की झलक
रनिंग या सीढ़ियां चढ़ना किस से होगा वजन कम, जानिए दोनों का शरीर पर क्या पड़ता है असर
Next Article
रनिंग या सीढ़ियां चढ़ना किस से होगा वजन कम, जानिए दोनों का शरीर पर क्या पड़ता है असर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com