मुंबई:
लैक्मे फैशन वीक समर रिजॉर्ट 2016 में उसके नए जेन नेक्स्ट प्रोग्राम के तहत युवा एवं उभरते डिजाइनरों को अपनी रचनाएं पेश करने का मौका मिलेगा।
इस बार 29 डिजाइनरों का चयन
यह मंच पूर्व में स्वप्निल शिंदे, मसाबा और कलोल दत्ता जैसी प्रतिभाओं को पेश कर चुका है जो फैशन जगत में अब स्थापित नाम हैं। इस बार 29 युवा डिजाइनरों का चयन किया गया है। ये डिजाइनर जेन नेक्स्ट, इमर्जिंग और जबोंग स्टेज श्रेणी में अपना कलेक्शन पेश करेंगे।
उभरते डिजाइनर्स के लिए उम्दा मंच
आईएमजी रिलांयस लिमिटेड के उपाध्यक्ष एवं हेड-फैशन साकेत धनकर ने कहा, ‘‘लैक्मे फैशन वीक फैशन जगत के युवा एवं उभरते डिजाइनरों को सही मंच देने में विश्वास करता है। हमें जेन नेक्स्ट कार्यक्रम के 21वें बैच की घोषणा करने में गौरव का अनुभव हो रहा है।’’ इन डिजाइनरों में नवीम नाज शेख, सोहाया मिश्रा, फना संजना, प्रियांशु एवं श्वेता का गारो, श्रेया ओझा का एएसए आदि शामिल हैं।
इस बार 29 डिजाइनरों का चयन
यह मंच पूर्व में स्वप्निल शिंदे, मसाबा और कलोल दत्ता जैसी प्रतिभाओं को पेश कर चुका है जो फैशन जगत में अब स्थापित नाम हैं। इस बार 29 युवा डिजाइनरों का चयन किया गया है। ये डिजाइनर जेन नेक्स्ट, इमर्जिंग और जबोंग स्टेज श्रेणी में अपना कलेक्शन पेश करेंगे।
उभरते डिजाइनर्स के लिए उम्दा मंच
आईएमजी रिलांयस लिमिटेड के उपाध्यक्ष एवं हेड-फैशन साकेत धनकर ने कहा, ‘‘लैक्मे फैशन वीक फैशन जगत के युवा एवं उभरते डिजाइनरों को सही मंच देने में विश्वास करता है। हमें जेन नेक्स्ट कार्यक्रम के 21वें बैच की घोषणा करने में गौरव का अनुभव हो रहा है।’’ इन डिजाइनरों में नवीम नाज शेख, सोहाया मिश्रा, फना संजना, प्रियांशु एवं श्वेता का गारो, श्रेया ओझा का एएसए आदि शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं