विज्ञापन

कौन सा विटामिन सांस की तकलीफ का कारण बनता है? क्या कमजोरी की वजह से सांस फूलता है, जान‍िए यहां

कौन सा विटामिन सांस की तकलीफ का कारण बनता है? अगर आप सांस फूलने या सांस लेने में परेशानी से जूझ रहे हैं, तो घर पर आसान उपाय अपनाकर रिलीफ पा सकते हैं. एक्सपर्ट्स के अनुसार, कुछ घरेलू उपाय फेफड़ों की सेहत सुधार सकते हैं. ये जल्दी असर दिखाते हैं.

कौन सा विटामिन सांस की तकलीफ का कारण बनता है? क्या कमजोरी की वजह से सांस फूलता है, जान‍िए यहां
किस विटामिन की कमी से सांस लेने में समस्या होती है?
  • थोड़ा सा चलने पर ही सांस फूलने लगती है.
  • या फ‍िर थकान महसूस हो रही है.
  • तो आपके शरीर में इस व‍िटाम‍िन की कमी हो गई है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Breathing Problems Home Remedies: सांस लेने में तकलीफ यानी डिस्पेनिया (Dyspnea) सिर्फ थकान या हल्की खांसी नहीं है, बल्कि फेफड़ों और रेस्पिरेटरी सिस्टम की सेहत के लिए गंभीर चेतावनी हो सकती है. इन दिनों ये समस्या बेहद आम बन गई है. यह परेशानी हल्की या गंभीर हो सकती है. कई लोग इसे अनदेखा कर देते हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसा करना खतरनाक हो सकता है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि शुरुआती लक्षणों (How to Improve Breathing at Home Naturally) पर ध्यान देना बेहद जरूरी है. अगर आपको बार-बार सांस लेने में कठिनाई हो रही है, तो इसे गंभीरता (Easy Remedies to Enhance Lung Health at Home) से लेना जरूरी है. इस आर्टिकल में आइए जानते हैं सांस लेने में दिक्कत के कारण, एक्सपर्ट्स के बताए घरेलू और आसान इलाज (Natural Home Remedies for Shortness of Breath).

घर में क्या रखने से सांप नहीं आता है? सांप के ऊपर यह डालने से वह तुरंत भाग जाता है

सांस लेने में तकलीफ के कारण (Shortness of Breath Causes)

डॉक्टर्स के अनुसार, सांस लेने में दिक्कत या इसके फूलने के कई कारण हो सकते हैं. यह एलर्जी, सर्दी, धूल-मिट्टी, अस्थमा या हार्ट की प्रॉब्लम्स की वजह से हो सकता है. कभी-कभी मेंटल कंडीशन जैसे स्ट्रेस और थकान भी फेफड़ों (Lungs) की कार्यक्षमता को प्रभावित करता है, इसलिए समस्या के कारण को समझना जरूरी है, ताकि सही उपाय अपनाया जा सके.

Latest and Breaking News on NDTV


कौन से विटामिन की कमी से सांस फूलता है? Which vitamin deficiency causes shortness of breath

सांस फूलने का एक बड़ा कारण विटामिन बी12 की कमी है, जो एनीमिया (रक्त की कमी) का कारण हो सकती है. इससे शरीर में ऑक्सीजन का लेवल बहुत कम हो जाता है. इस कारण थकान और सांस लेने में तकलीफ महसूस होने लगती है. वैसे फेफड़ों के स्वास्थ्य के लिए विटामिन डी की कमी भी एब बड़ी वजह बन सकती है. यह फेफड़ों की कार्यप्रणाली को प्रभावित करती है, जिससे आपको सांस लेने में दिक्कत हो सकती है. 

Latest and Breaking News on NDTV

सांस लेने में परेशानी के घरेलू उपाय (Breathing Problems Home Remedies)

1. गर्म पानी का भाप लेना

फेफड़ों और बंद नाक को खोलने के लिए भाप लेना बेहद असरदार है. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं, सादा गर्म पानी में हल्का नमक डालकर भाप लेने से श्वसन मार्ग (Respiratory Tract) खुलते हैं और सांस लेने में राहत मिलती है.

2. हल्दी वाला दूध

हल्दी प्राकृतिक एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है. डॉक्टर्स सलाह देते हैं कि रात को सोने से पहले एक गिलास गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर पीने से फेफड़ों की सूजन कम होती है और सांस लेने में आसानी होती है.

3. अदरक और शहद

अदरक और शहद खांसी और सांस की तकलीफ में रामबाण की तरह काम करते हैं. दोनों को मिलाकर धीरे-धीरे चूसने से फेफड़ों और श्वसन नली को फायदा पहुंचता है. दोनों की ताकत सांस की कई समस्याओं से छुटकारा दिला सकती है.

4. गहरी सांस वाली एक्सरसाइज

एक्सपर्ट्स बताते हैं, रोजाना गहरी सांस लेने की एक्सरसाइज करने से फेफड़ों की क्षमता बढ़ती है. आराम से बैठकर नाक से गहरी सांस लें और धीरे-धीरे छोड़ें. इससे डायाफ्राम मजबूत होता है और सांस लेने में सुधार आता है.

5. हाइड्रेशन और न्यूट्रिशन

पानी से भरपूर फल खाने से शरीर हाइड्रेट रहता है, जिससे फेफड़ों की क्षमता बनी रहती है. इसके अलावा, विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर फलों को खाने से इम्यूनिटी बढ़ती है और इस तरह की समस्याएं दूर होती हैं.

6. लाइफस्टाइल में बदलाव

सांस लेने की समस्या को कम करने के लिए लाइफस्टाइल में बदलाव जरूरी है. शराब-सिगरेट से दूर रहें, जिन इलाकों में पॉल्यूशन है, वहां रहने वाले मास्क पहनें, नियमित घर की सफाई रखें और रेगुलर एक्सरसाइज करें. इसके अलावा पर्याप्त पानी पीना और आराम करना भी फेफड़ों की सेहत बनाए रखने में मदद करता है.

डॉक्टर के पास कब जाएं (When to See Doctor for Shortness of Breath)

अगर सांस लेने में अचानक तेज तकलीफ हो, छाती में दबाव या दर्द महसूस हो, तेज खांसी, बुखार या चक्कर आएं, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि घरेलू उपाय हल्की समस्याओं के लिए ही सुरक्षित हैं लेकिन अगर दिक्कतें बढ़ रही है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com