विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2022

Kim Kardashian पर मर्लिन मुनरो की ड्रेस को डैमेज करने का लगाया जा रहा है आरोप, मेट गाला में पहने नजर आई थीं यह गाउन

Kim Kardashian Marilyn Monroe Dress: मेट गाला में किम कार्दाशियन ने मर्लिन मुनरो की जिस ड्रेस को पहना था उसपर परमानेंट डैमेज साफ देखे जा सकते हैं. इस चलते किम एक बार फिर विवादों में आ गई हैं.

Kim Kardashian पर मर्लिन मुनरो की ड्रेस को डैमेज करने का लगाया जा रहा है आरोप, मेट गाला में पहने नजर आई थीं यह गाउन
Marilyn Monroe Dress Damaged: किम कार्दाशियन ने इस ड्रेस को मेट गाला पर पहना था. 

Marilyn Monroe Dress: रिएलिटी शो स्टार किम कार्दाशियन ने मर्लिन मुनरो की फेमस 'हैपी बर्थडे प्रेजिडेंट' ड्रेस को मेट गला पर पहना था. किम (Kim Kardashian) को ड्रेस देने वाले म्यूजियम का कहना है कि अब मर्लिन की ड्रेस हमेशा के लिए डैमेज हो चुकी है. असल में, इस साल मेट गाला (Met Gala) में शिरकत करने के लिए किम ने हॉलीवुड स्टार और लेजेंडरी एक्ट्रेस मर्लिन मुनरो (Marilyn Monroe) के न्यूड कलर के एम्ब्लिश्ड गाउन को चुना जिसे खुद मर्लिन ने 1962 में प्रेजिडेंट जॉन एफ केनेडी के लिए 'हैपी बर्थडे प्रेजिडेंट' (Happy Birthday President) गाते हुए पहना था. 


किम के इस ड्रेस को पहनने पर ही विवाद हुआ था कि उन्हें मर्लिन की ड्रेस नहीं पहननी चाहिए थी, लेकिन अब जब ड्रेस के परमानेंटली डैमेज होने की बात सामने आई है तो किम को और ज्यादा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. जब ड्रेस को किम ने पहना था तब ही उनपर इस ड्रेस को टाइट होते देखा गया था, किम गाउन के हेम पर कई बार पैर रखती नजर आई थीं और किम की कमर के पास भी ड्रेस पर लाइंस दिख रही थीं. 

क्रिस्टल से सजे हुए मर्लिन मुनरो के गाउन (Marilyn Monroe Gown) की कीमत 4.8 मिलियन डॉलर है. इस ड्रेस को ऑक्शन में म्यूजियम रिपली ने खरीदा था. इसे अबतक की सबसे महंगी ड्रेस भी कहा गया है. इस ड्रेस का फेब्रिक शीयर है जिसपर ऊपर से नीचे तक स्टोंस लगे हैं. मर्लिन के लिए इस ड्रेस को बनाने के पीछे डिजाइनर का यह ख्याल था कि ड्रेस पहने हुए मर्लिन को देखते ही लगे जैसे उन्होंने शरीर पर डाइमंड लगाए हुए हैं. 

अब ड्रेस को देखा जाए तो पीछे से चेन लगाने वाले हिस्से के आसपास ड्रेस का कपड़ा खिंचा हुआ दिख रहा है. फैंस का कहना है कि म्यूजियम को मर्लिन मुनरो की ड्रेस किम को नहीं देनी चाहिए थी. किसी भी टेक्सटाइल को स्टोर करना एक मुश्किल काम है और इस तरह की नाजुक, पॉप कल्चर आइकन और एतिहासिक ड्रेस को पहनना किसी रिस्क से कम नहीं है. कई फैंस ने किम के इस गाउन को पहनने की निंदा भी की है. 

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com