Marilyn Monroe Dress: रिएलिटी शो स्टार किम कार्दाशियन ने मर्लिन मुनरो की फेमस 'हैपी बर्थडे प्रेजिडेंट' ड्रेस को मेट गला पर पहना था. किम (Kim Kardashian) को ड्रेस देने वाले म्यूजियम का कहना है कि अब मर्लिन की ड्रेस हमेशा के लिए डैमेज हो चुकी है. असल में, इस साल मेट गाला (Met Gala) में शिरकत करने के लिए किम ने हॉलीवुड स्टार और लेजेंडरी एक्ट्रेस मर्लिन मुनरो (Marilyn Monroe) के न्यूड कलर के एम्ब्लिश्ड गाउन को चुना जिसे खुद मर्लिन ने 1962 में प्रेजिडेंट जॉन एफ केनेडी के लिए 'हैपी बर्थडे प्रेजिडेंट' (Happy Birthday President) गाते हुए पहना था.
किम के इस ड्रेस को पहनने पर ही विवाद हुआ था कि उन्हें मर्लिन की ड्रेस नहीं पहननी चाहिए थी, लेकिन अब जब ड्रेस के परमानेंटली डैमेज होने की बात सामने आई है तो किम को और ज्यादा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. जब ड्रेस को किम ने पहना था तब ही उनपर इस ड्रेस को टाइट होते देखा गया था, किम गाउन के हेम पर कई बार पैर रखती नजर आई थीं और किम की कमर के पास भी ड्रेस पर लाइंस दिख रही थीं.
क्रिस्टल से सजे हुए मर्लिन मुनरो के गाउन (Marilyn Monroe Gown) की कीमत 4.8 मिलियन डॉलर है. इस ड्रेस को ऑक्शन में म्यूजियम रिपली ने खरीदा था. इसे अबतक की सबसे महंगी ड्रेस भी कहा गया है. इस ड्रेस का फेब्रिक शीयर है जिसपर ऊपर से नीचे तक स्टोंस लगे हैं. मर्लिन के लिए इस ड्रेस को बनाने के पीछे डिजाइनर का यह ख्याल था कि ड्रेस पहने हुए मर्लिन को देखते ही लगे जैसे उन्होंने शरीर पर डाइमंड लगाए हुए हैं.
Kim Kardashian wore Marilyn Monroe's 1962 gown to the Met Gala, and the famous dress now appears to be damaged from that night. https://t.co/JZrUpLaDyD pic.twitter.com/4fyI7iPGeX
— philip lewis (@Phil_Lewis_) June 13, 2022
अब ड्रेस को देखा जाए तो पीछे से चेन लगाने वाले हिस्से के आसपास ड्रेस का कपड़ा खिंचा हुआ दिख रहा है. फैंस का कहना है कि म्यूजियम को मर्लिन मुनरो की ड्रेस किम को नहीं देनी चाहिए थी. किसी भी टेक्सटाइल को स्टोर करना एक मुश्किल काम है और इस तरह की नाजुक, पॉप कल्चर आइकन और एतिहासिक ड्रेस को पहनना किसी रिस्क से कम नहीं है. कई फैंस ने किम के इस गाउन को पहनने की निंदा भी की है.
ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं